मुंगेर : धरहरा निवासी ज्ञानी पासवान की कैंसर पीड़ित पुत्री ज्योति कुमारी के संबंध में समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी. खुद सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि ज्योति का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत ही होना हैं. किसी भी शर्त पर उसके परिजनों से बाहर से दवा खरीद कर नहीं मंगवाना है.
Advertisement
कैंसर पीड़ित ज्योति के गोल्डन कार्ड का फिर से कराया गया रजिस्ट्रेशन
मुंगेर : धरहरा निवासी ज्ञानी पासवान की कैंसर पीड़ित पुत्री ज्योति कुमारी के संबंध में समाचार प्रकाशित होने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग हरकत में आयी. खुद सिविल सर्जन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि ज्योति का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत ही होना हैं. किसी […]
मालूम हो कि ज्ञान पासवान की पुत्री पिछले साल से ही कैंसर की बीमारी से पीड़ित है. आयुष्मान भारत योजना के तहत उसे इलाज के लिए बेंगलुरु के निम्हांस हॉस्पिटल भेजा गया था.
किंतु वहां निम्हांस हॉस्पिटल प्रबंधन ने गोल्डन कार्ड पर ज्योति का इलाज करने से हाथ खड़ा कर दिया और ज्ञानी को जो यहां के कुछ लोगों से सहयोग के लिए राशि मिली थी, उसी से लगभग एक लाख रुपये खर्च करने के बाद उसका ओपन हेड सर्जरी हुआ तथा रेडिएशन के लिए उसके पास रुपये नहीं रहने के कारण उसे वहां से छुट्टी दे दिया गया. उसके बाद से ज्ञानी अपनी पुत्री ज्योति को लेकर मारे-मारे फिर रहा है. पिछले 24 सितंबर को जब ज्योति की हालत काफी बिगड़ गयी तो उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
किंतु कई ऐसे दवा व सूई उसे बाहर से खरीद कर लाना पड़ रहा था. प्रभात खबर ने ज्ञानी के परेशानी को प्रमुखता से प्रकाशित किया. जिसके बाद गुरुवार को सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने संज्ञान लेते हुए मामले की तहकीकात की. इस दौरान पता चला कि ज्योति के गोल्डन कार्ड का रजिस्ट्रेशन फेल हो गया है.
सिविल सर्जन ने अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि ज्योति के गोल्डन कार्ड का नवीनीकरण करवाया. साथ ही अब तक यहां ज्योति का इलाज होगा, उसे कोई भी दवा व सूई या अन्य चिकित्सकीय उपकरण बाहर से खरीद कर नहीं लाना है, सब कुछ अस्पताल प्रबंधन ही उपलब्ध करायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement