किसनपुर : मलाढ़ से थरिया गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर सोमवार को स्कूली बस की ठोकर से एक 55 वर्षीय व्यक्ति बलराम यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं एक व्यक्ती जख्मी हो गया. जिसका इलाज किसनपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया गया की जख्मी व्यक्ति कुशुमलाल यादव का पैर टूट गया. लेकिन वह खतरे से बाहर है. घटना करीब 08 बजे सुबह की बताई जा रही है. थरिया पुर्नवास स्थित कोसी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर विद्यालय जा रही थी.
Advertisement
स्कूली बस की ठोकर से गयी जान
किसनपुर : मलाढ़ से थरिया गांव जाने वाली ग्रामीण सड़क पर सोमवार को स्कूली बस की ठोकर से एक 55 वर्षीय व्यक्ति बलराम यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. वहीं एक व्यक्ती जख्मी हो गया. जिसका इलाज किसनपुर स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. चिकित्सा प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार ने बताया गया […]
इसी दौरान दो वृद्ध को ठोकर मार दिया. जिसमें बलराम यादव की मौत घटना स्थल पर ही हो गई. ठोकर लगने के बाद बस चालक सत्यनारायण झा बस को लेकर विद्यालय चले गए. जबकि घटना की खबर सुनते ही गांव के सैकड़ों लोग घटनास्थल पर पहुंचकर विद्यालय के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे.
गुस्साए लोगों ने मृतक का शव विद्यालय परिसर में रखकर 05 लाख रूपये मुआवजे की मांग करने साथ विद्यालय परिसर में जमकर तोड़-फोड़ करने लगे. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बस चालक व एसआईएस के गार्ड अरविंद कुमार के साथ मारपीट भी किया. घटना के बाद मारपीट से जख्मी हुए गार्ड को इलाज हेतु किसनपुर स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. घटना की सूचना पाकर किसनपुर पुलिस सअनि हरेंद्र कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ विद्यालय पहुंचे और मामला को शांत किया.
घटना की जानकारी मिलते जदयू प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार यादव, पैक्स अध्यक्ष शिवपुरी उमेश कुमार, विनय कुमार यादव आदि के आश्वासन पर शव को परिजनों द्वारा पुलिस के जिम्मे सौंप दिया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेजकर परिजन को सुपुर्द कर दियार. विद्यालय की ओर से 03 लाख रूपये तथा सरकार की तरफ से 04 लाख रुपये मुआवजे का आश्वासन दिया गया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा की आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.
दादी के साथ नदी पार कर रही 11 वर्षीया बच्ची की डूबने से मौत : त्रिवेणीगंज . थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 12 स्थित नदी में सोमवार को अपने दादी के साथ नदी पार कर रही एक 11 वर्षीया बच्ची गहरे पानी में चले जाने से डूबने से मौत हो गयी. वहीं दादी का उपचार एक निजी क्लिनिक में कराया गया. घटना की सूचना पाकर अंचलाधिकारी तारिक रजा व स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और जानकारी हासिल किया.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिरजवा वार्ड नंबर 12 निवासी चंदर मुखिया की 11 वर्षीया पुत्री द्रोपदी कुमारी सोमवार की दोपहर अपने 60 वर्षीया दादी कलेश्वरी देवी के साथ गांव में ही घर से पूरब बहने वाली नदी में पार कर उस पार अपने खेत में घास काटने जा रही थी. उसी क्रम में दादी और पोती दोनों गहरे पानी में चली गयी. उसी दौरान बच्ची मां सुलेखा देवी भी पीछे से आ रही थी.
जब उसने देखा कि दादी और पोती डूब रही है तो उसने हल्ला मचाया. आसपास के लोग जमा होकर बचाने का प्रयास करने लगे. बचाने के क्रम में दादी कलेश्वरी देवी को तो लोगों ने बचा लिया. लेकिन पोती द्रोपदी का पता नहीं चल सका. काफी खोजबीन के बाद ग्रामीणों के द्वारा नदी में द्रोपदी के शव को खोजा गया और नदी से बाहर निकाला गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement