मुंगेर : मुंगेर में एक बार पुन: गंगा ऊफान पर है. यह तीसरा मौका है जब मुंगेर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यहां प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है. लगातार जल स्तर में बढ़ोत्तरी के कारण निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है. फलत: एक बार फिर से मुंगेर में बाढ़ की आशंका बढ़ गयी है. मुंगेर में बाढ़ के लिए 39.33 सेंटीमीटर डेंजर जोन माना गया है. फिलहाल मुंगेर में 38.05 सेंटीमीटर तक पानी पहुंच चुका है.
Advertisement
फिर ऊफनायी गंगा, हर घंटे बढ़ रही एक सेंटीमीटर
मुंगेर : मुंगेर में एक बार पुन: गंगा ऊफान पर है. यह तीसरा मौका है जब मुंगेर में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. यहां प्रति घंटा एक सेंटीमीटर की रफ्तार से पानी बढ़ रहा है. लगातार जल स्तर में बढ़ोत्तरी के कारण निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है. फलत: एक बार […]
मुंगेर में बाढ़ की आशंका एक फिर दिखने लगी है. पहली बार 36.10 सेंटीमीटर तक जलस्तर जाकर बढ़ना रुक गया था. इसके बाद 13 अगस्त से पानी घटने लगा था.
पुन: 17 अगस्त से जलस्तर बढ़ा और 38.52 सेंटीमीटर पर जाकर स्थिर हो गया तथा 26 अगस्त से पानी घटने लगा था. इसके कारण मुंगेर में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई. सिर्फ बड़े पैमाने पर फसलों को नुकसान पहुंचा था. लेकिन एक बार पुन: गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी जारी है.
मुंगेर स्थित केंद्रीय जल बोर्ड कार्यालय की माने तो मुंगेर में गंगा वर्तमान समय में 38.05 सेंटीमीटर तक पहुंच चुका है और प्रति घंटा एक सेंटीमीटर जल स्तर में वृद्धि हो रही है. इसके कारण दियारा क्षेत्र की जनता पुन: बाढ़ आने की संभावना से दहशत में आ गयी है. गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से निचले इलाकों के खेतों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. दियारा क्षेत्र में बाढ़ का पानी प्रवेश कर जाने के कारण न सिर्फ आम जनों बल्कि मवेशियों के चारा की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है़
सदर प्रखंड के कुतलुपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, चिकदह बहियार, चड़ौन बहियार, रामदिरी बहियार सहित अन्य इलाकों में बाढ़ का पानी प्रवेश करने लगा है़ जिला के निचले इलाके कुतलूपुर, जाफरनगर, टीकारामपुर, तारापुर दियारा, मय पंचायत, हेमजापुर, शिवकुंड सहित अन्य पंचायतों के निचले इलाकों में गंगा का पानी पहुंचने लगा है.
शक्तिपीठ चंडिका स्थान में फिर घुसा गंगा का पानी : गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी के कारण गंगा के पानी का फैलाव शुरू हो गया. प्रसिद्ध शक्तिपीठ चंडिका स्थान में एक बार पुन: गंगा पानी घुस आया है. इसके कारण श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पंडा नंदन बाबा ने कहा कि तेजी से पानी बढ़ रहा है. अगर पानी बढ़ने की यही रफ्तार रही तो एक बार पुन: यहां पूजा-अर्चना प्रभावित हो सकती है.
विभिन्न स्थानों का स्तर
स्थान जल स्तर
मुंगेर 38.05 मीटर
भागलपुर 32.62 मीटर
कहलगांव 30.07 मीटर
साहेबगंज 26.52 मीटर
फरक्का 21.88 मीटर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement