22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेद का शव गांव पहुंते ही मचा कोहराम दो घंटे तक मकवा नवटोलिया पथ रहा जाम

असरगंज : थाना क्षेत्र के मदारपुर मोड़ मजार के समीप मुहर्रम जुलूस के बाद हुए विवाद में मो. जमशेर की पिटाई से मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया और जैसे ही गुरुवार को जमशेद का शव गांव पहुंचा, वैसे ही आशा जोरारी गांव […]

असरगंज : थाना क्षेत्र के मदारपुर मोड़ मजार के समीप मुहर्रम जुलूस के बाद हुए विवाद में मो. जमशेर की पिटाई से मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसका पोस्टमार्टम करवा कर पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया और जैसे ही गुरुवार को जमशेद का शव गांव पहुंचा, वैसे ही आशा जोरारी गांव में कोहराम मच गया.

मृतक का शव गांव पहुंचते ही उसके अंतिम दर्शन को रिश्तेदारों एवं स्थानीय बिशनपुर, खरवा, भतेड़ी, गोरहो, बनगामा, लखनपुर सहित अन्य कई मुस्लिम गांव के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. हर कोई इस घटना की निंदा कर रहे थे.
मृतक की पत्नी केसरी खातून एवं उसके पांच छोटी-छोटी नाबालिग बेटियों और अन्य दो शादीशुदा पुत्री के साथ चार पुत्रों और दो पुत्र वधू शव से लिपटकर दहाड़ मार कर रोने लगी. इस करुण क्रंदन के माहौल को देख हर किसी की आंखें नम हो गयी.
मृतक की नाबालिग पुत्रियां रो-रो कर कह रही थी कि अब्बा अब हम लोगों का क्या होगा, बोलिए न अब्बा, अब मेरा परवरिश कैसे होगा और अब हम किसके सहारे रहेंगे. वहीं मृतक की पत्नी दहाड़ मारकर रोते-रोते कह रही थी कि बच्चियों की परवरिश और शादी-ब्याह हम अकेले कैसे करेंगे. मृतक के रिश्तेदार एवं ग्रामीण महिलाएं बच्चियों को संभाल रही थी व उसे सांत्वना दे रही थी.
जमशेद के जनाजे में उमड़ी भीड़:
असरगंज : जोरारी गांव से गुरुवार को मृतक का जनाजा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच निकाला गया. मृतक के जनाजा में ग्रामीणों के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में असरगंज एवं तारापुर प्रखंड के कई गांव के लोग व मृतक के रिश्तेदार शामिल थे.
मृतक का जनाजा आशा जोरारी गांव से बाहर मकवा नवटोलिया पथ के किनारे कब्रिस्तान पहुंचा, जहां मिट्टी रस्म के बाद जहां उसे दफनाया गया. तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र सिंह, डीसीएलआर आइए अंसारी, पुलिस निरीक्षक शमशाद अली, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, पूर्व मुखिया मो. कासिम रजा, मुखिया दिनेश ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने मृतक के शव पर मिट्टी दिया.
मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश कुमार जमादार, अंचल अधिकारी अनुज कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, अवर निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा, ध्रुव कुमार यादव, आरडी पासवान, मजिस्ट्रेट जयशंकर प्रसाद सिंह, पंचायत सचिव राजनीतिक पंडित, अवर निरीक्षक कामता प्रसाद साह सहित काफी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल मौजूद थे.
मुआवजा व हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर किया सड़क जाम
असरगंज : मोहर्रम जुलूस के बाद आशा जोरारी एवं मदारपुर गांव के बीच मंगलवार हुए विवाद और मारपीट में समझाने गए आशा जोरारी गांव के मो. जमशेद की पीटकर हुई हत्या के बाद परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल है.
पोस्टमार्टम के बाद बुधवार की देर शाम उसका असरगंज पहुंचा. जिसके बाद ग्रामीणों एवं मृतक के परिजनों ने शव को मकवा नवटोलिया ग्रामीण पथ पर मदारपुर मोड़ के समीप रख दिया और दो घंटे तक सड़क जाम रखा. ग्रामीण व परिजन मुआवजे एवं हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. जाम की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी तारापुर उपेंद्र सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर रत्नेश जमादार एवं शमशाद अली, बीडीओ अमित कुमार, मुखिया दिनेश ठाकुर एवं थानाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जहां मृतक के परिजन और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया व जाम को हटवाया. अनुमंडल पदाधिकारी ने मृतक के परिजन को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया. वहीं पंचायत के मुखिया दिनेश ठाकुर ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत मृतक के परिजन को 3000 रुपये दिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel