मुंगेर : सदर अस्पताल में आये दिन अमानवीय घटनाएं हो रही हैं. यहां के जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण प्राय: किसी वार्ड के फर्श पर या अस्पताल परिसर में जमीन पर मरीज बेसुध पड़े रहते हैं. जिसे न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी वार्ड में पहुंचाने की जहमत उठाता है और न ही अस्पताल प्रबंधन इस दिशा में गंभीर है.
Advertisement
वृद्धा वार्ड के सामने जमीन पर घंटों बेसुध पड़ा रहा वृद्ध मरीज
मुंगेर : सदर अस्पताल में आये दिन अमानवीय घटनाएं हो रही हैं. यहां के जिम्मेदारों की अनदेखी के कारण प्राय: किसी वार्ड के फर्श पर या अस्पताल परिसर में जमीन पर मरीज बेसुध पड़े रहते हैं. जिसे न तो कोई स्वास्थ्यकर्मी वार्ड में पहुंचाने की जहमत उठाता है और न ही अस्पताल प्रबंधन इस दिशा […]
मंगलवार को वृद्धा वार्ड के ठीक सामने एक लावरिस वृद्ध मरीज जमीन पर घंटों से बेसुध पड़ा रहा. जब प्रभात खबर टीम की नजर उस वृद्ध मरीज पर पड़ी तो इमरजेंसी वार्ड के स्वास्थ्य कर्मियों को कह कर उसे वृद्धा वार्ड में शिफ्ट कराया गया.
बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह से ही किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक वृद्ध मरीज को वृद्धा वार्ड के सामने छोड़ दिया. जिसके बाद से वह वृद्धा वार्ड के सामने समीप पर बेसुध पड़ा हुआ था. दोपहर के वक्त जब प्रभात खबर की टीम अस्पताल पहुंची तब उस बेसुध पड़े वृद्ध मरीज पर नजर पड़ी. यह दृश्य पूरी तरह से मानवता को शर्मसार करने वाली थी.
उस बेसुध पड़े वृद्ध मरीज के बगल से चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी, सुरक्षा गार्ड तथा आम जन गुजर रहे थे. किंतु कोई भी उस बेसहारा वृद्ध को वार्ड में भर्ती करने की जहमत नहीं उठायी. सबके सब उसकी अनदेखी कर आगे बढ़ जा रहे थे. प्रभात खबर के पहल पर उसे दो स्वास्थ्य कर्मियों ने मिल कर वृद्धा वार्ड में शिफ्ट कर दिया.
कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कुछ लोग अपने बूढ़े मां-बाप को जानबूझ कर अस्पताल में छोड़ कर चले जाते हैं. किंतु इसके बारे में उन्हें जैसे ही पता चलता है, वे उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाते हैं. इस तरह के मामलों के लिए जल्द ही कोई ठोस उपाय किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement