22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असरगंज में कांवरियाें से भरा वाहन पलटा, दो दर्जन तीर्थयात्री हुए घायल

असरगंज : सुल्तानगंज से कांवरियों को लेकर देवघर जा रहे एक मालवाहक 407 पिकअप भान सोमवार की सुबह सुल्तानगंज-देवघर मार्ग के असरगंज चाफा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार दो दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गये. जिसमें सात की स्थित गंभीर बतायी जाती है. जिसे असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज […]

असरगंज : सुल्तानगंज से कांवरियों को लेकर देवघर जा रहे एक मालवाहक 407 पिकअप भान सोमवार की सुबह सुल्तानगंज-देवघर मार्ग के असरगंज चाफा के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस दुर्घटना में वाहन पर सवार दो दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गये. जिसमें सात की स्थित गंभीर बतायी जाती है. जिसे असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल,भागलपुर भेजा गया. जबकि अन्य घायल तीर्थ यात्रियों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में किया जा रहा है.

घायलों में बिहार के सीवान व आरा तथा यूपी के मऊ जिले के तीर्थयात्री शामिल हैं. सावन की पहली सोमवारी पर बाबा भोले को जल चढ़ाने के लिए लगभग तीन दर्जन तीर्थयात्री एक मालवाहक 407 पिकअप भान पर सवार होकर सुल्तानगंज से देवघर जा रहे थे.
प्रात: लगभग 8:00 बजे मुख्य मार्ग में चाफा गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गयी. तीर्थयात्रियों से लदी वाहन पलटने से लगभग दो दर्जन तीर्थयात्री घायल हो गये. जिसे असरगंज थाना पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज ले जाया गया. एक साथ बड़ी संख्या में घायलों के पहुंचने पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गयी.
चिकित्सक डॉ. ललन कुमार ने बताया कि घायलों में आरा जिले के नारायणपुर निवासी मालती देवी एवं कलिया पासवान, सिवान के चंदौली गोरियाकोठी निवासी जगन्नाथ यादव तथा उत्तर प्रदेश मऊ के मन्नू यादव, शंकर यादव, विशु यादव एवं सत्येंद्र सिंह की स्थिति गंभीर है, जिसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.
इधर घायल सिवान जिले की अनासो देवी, मदन यादव, हरे राम शर्मा, तीजा देवी, उत्तर प्रदेश के जनार्दन यादव, शीला देवी, परमशीला देवी, जॉनी देवी, आरा के नारायणपुर बिहिया निवासी बेबी देवी, सुनैना देवी का ईलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र असरगंज में चल रहा है.
सीवान के गोरियाकोठी निवासी गणेश यादव ने बताया कि देवघर जाने के लिए सुल्तानगंज में हमलोग 407 पिकअप वैन सवार हुए. गाड़ी में लगभग 40 की संख्या में कांवरिया सवार थे. ड्राइवर नशे की हालत में लग रहा था. गाड़ी जैसे ही चाफा मोड़ के पास पहुंची असंतुलित खोकर सड़क के नीचे चली गयी और गाड़ी पलट गयी. दुर्घटना की सूचना पर प्रखंड विकास प्राधिकारी अमित कुमार अस्पताल पहुंचकर जख्मी का हालचाल जाना. पुलिस ने गाड़ी नंबर BR10/GB2249 को जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें