मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग मोहल्ले में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की दो महिला सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
Advertisement
जमीन विवाद में मारपीट, चार घायल
मुंगेर : कासिम बाजार थाना क्षेत्र के चुआबाग मोहल्ले में सोमवार को दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की दो महिला सहित चार लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जाता है कि चुआबाग निवासी दिनेश चंद्र राणा तथा पड़ोसी परमजीत […]
बताया जाता है कि चुआबाग निवासी दिनेश चंद्र राणा तथा पड़ोसी परमजीत राणा के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा है. जिसे लेकर सोमवार को दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये और जमकर मारपीट हुई. जिसमें दिनेश चंद्र राणा, उसकी पत्नी पदमा राणा, पदमा का भाई रविकांत शर्मा व रविकांत की पत्नी चम्पा शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गयी. सभी घायलों का इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में चल रहा है.
हालांकि घटना के बाद घायल दिनेश चंद्र राणा की पुत्री काजल राणा और पलक राणा ने डीआईजी मनु महाराज से सुरक्षा की गुहार लगायी. जिसके बाद डीआईजी ने उसे सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन देकर घर भेज दिया. किंतु घर पहुंचते ही परमजीत राणा और उसके परिजन फिर उसके साथ मारपीट करने लगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement