सिमरी बख्तियारपुर : मौलवी और फोकानिया परीक्षा को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में छात्राओं के लिए बनाये गये चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा प्रारंभ होते ही एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ मृदुला कुमारी, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार की अलग-अलग टीम ने सभी केंद्रों का दौरा कर कदाचार के किसी भी संभावना को पनपने नहीं दिया. सभी केंद्रों पर छात्राओं के चेकिंग के लिए पर्याप्त संख्या में महिला पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.
Advertisement
कड़ी सुरक्षा में शुरू हुई फोकानिया की परीक्षा
सिमरी बख्तियारपुर : मौलवी और फोकानिया परीक्षा को लेकर अनुमंडल क्षेत्र में छात्राओं के लिए बनाये गये चार परीक्षा केंद्रों पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा प्रारंभ होते ही एसडीओ वीरेंद्र कुमार, एसडीपीओ मृदुला कुमारी, थाना अध्यक्ष मनोज कुमार की अलग-अलग टीम ने सभी केंद्रों का दौरा कर कदाचार […]
इस बार परीक्षा में कुल 1203 छात्राएं शामिल हो रही है. जिसमें प्लस टू उवि में 142, प्लस टू प्रोजेक्ट कन्या उवि में 501, डीसी इंटर कॉलेज में 293 एवं इस्लामिया उवि में 267 छात्राएं शामिल है. वरीय दंडाधिकारी सह नगर कार्यपालक पदाधिकारी ने सुरक्षा बल के साथ परीक्षा केंद्रों का अनवरत जायजा लेते रहे. वहीं बनमा बीडीओ चंद्रगुप्त बैठा इस्लामिया उवि में तो पुलिस निरीक्षक राजेश्वर कुमार डीसी कॉलेज एवं प्रोजेक्ट के निगहबानी मे लगे रहे.
एसडीओ एवं एसडीपीओ ने संयुक्तरूप से आदेश जारी कर कहा है कि अगर किसी केंद्र पर परिक्षार्थी कदाचार में लिप्त पाये गये तो उस क्लास रूम के वीक्षक सहित केंद्राधीक्षक के विरूद्व भी कार्रवाई की जायेगी. शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने में केंद्र अधीक्षक प्रो जियालाल यादव, डॉ जीवेश कुमार सिंह, सांख्यिकी पदाधिकारी पंकज मिश्र सहित पुलिस बल तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement