टेटियाबंबर : गुरुवार को गंगटा थाना क्षेत्र के मोतीतरी गांव के समीप जंगल से एक अधेड़ महिला का शव मिला. शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है.
Advertisement
जंगल में मिली अज्ञात अधेड़ महिला की लाश
टेटियाबंबर : गुरुवार को गंगटा थाना क्षेत्र के मोतीतरी गांव के समीप जंगल से एक अधेड़ महिला का शव मिला. शव मिलने की खबर जंगल की आग की तरह फैल गयी. मृत महिला की पहचान नहीं हो सकी है. गंगटा पंचायत के संजय कुमार ने गंगटा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर गंगटा पुलिस […]
गंगटा पंचायत के संजय कुमार ने गंगटा थाना को इसकी सूचना दी. सूचना पर गंगटा पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. गंगटा थानाध्यक्ष नीरज कुमार ठाकुर ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोतीतरी गांव से दूर जंगल के निकट पानी टंकी के समीप एक अज्ञात अधेड़ महिला का शव बरामद किया गया है.
शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि महिला की मौत लू लगने से हुई है. विदित हो कि इस क्षेत्र से मधवा, भलुआ कोल, नजरी समेत दर्जनभर गांव के लोग जलावन की लकड़ी चुनने के लिए इसी रास्ते से जंगल जाते हैं. हो सकता है यह शव जंगल में लकड़ी चुनने वाली महिला का हो. क्षेत्र के लोगों को खबर दी गयी. ताकि शव की पहचान हो सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement