29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमालपुर स्टेशन पर प्लास्टिक की बाल्टी से 57 पिस्टल के पार्ट्स बरामद

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस प्लास्टिक की बाल्टी से बुधवार की रात अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा रेल पुलिस ने बरामद किया. बाल्टी से कुल 57 पिस्टल का पार्ट्स बरामद किया गया. इस मामले को लेकर रेल थाना जमालपुर में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. रेलवे सुरक्षा […]

मुंगेर : बिहार के मुंगेर में जमालपुर रेलवे स्टेशन पर लावारिस प्लास्टिक की बाल्टी से बुधवार की रात अर्धनिर्मित हथियारों का जखीरा रेल पुलिस ने बरामद किया. बाल्टी से कुल 57 पिस्टल का पार्ट्स बरामद किया गया. इस मामले को लेकर रेल थाना जमालपुर में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

रेलवे सुरक्षा बल यार्ड पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुजीत कुमार यादव ने बताया कि बुधवार की देर रात्रि एसआई कुलदीप और एसके सिंह के नेतृत्व में आरपीएफ का दल जमालपुर प्लेटफॉर्म संख्या एक और सराउंडिंग एरिया की जांच कार्य में जुटा हुआ था. इस बीच मुंगेर प्लेटफॉर्म के निकट प्लास्टिक की एक बाल्टी संदिग्ध अवस्था में पड़ी मिली. यह बाल्टी सीमेंट की बेंच के निकट रखी गयी थी. बेंच के निकट कोई अन्य व्यक्ति नजर नहीं आया.

इसकी तत्काल सूचना अधिकारियों द्वारा उन्हें दी गयी. जिसके बाद उनकी उपस्थिति में बाल्टी को जब खोला गया तो उसके भीतर छिपा कर पिस्टल निर्माण के लिए अलग अलग सामग्रियों को पाया गया. उन्होंने बताया कि इन सामग्रियों में पिस्टल के 8 बैरल, 15 बॉडी, 15 बट प्लेट और पिस्टल के 15 स्लाइड तथा चार छोटे स्लाइड बरामद किये गये हैं.

उन्होंने बताया कि हथियार तस्कर संभवत: इन सामग्रियों को कहीं से लाकर असेंबल करने के लिए ले जा रहा था. परंतु इसी बीच आरपीएफ की टीम को वहां देख कर तस्कर यात्री कि वेश में वहां से निकल जाने में सफल रहा. बरामद सामग्रियों को बाद में रेल जिला जमालपुर को अग्रेतर कार्रवाई के लिए सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें