मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. इसमें कुलपति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों के नामांकन शुल्क में एकरूपता होगी. इस वर्ष से विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में स्नातक का नामांकन शुल्क यूएमआइएस नियम के तहत एक समान होगा.
Advertisement
एमयू के सभी कॉलेजों में एक समान होगा नामांकन शुल्क
मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रणजीत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई. इसमें कुलपति द्वारा निर्णय लिया गया कि अब मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन आने वाले सभी 17 अंगीभूत कॉलेजों के नामांकन शुल्क में एकरूपता होगी. इस वर्ष से विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज में स्नातक का नामांकन शुल्क यूएमआइएस […]
वहीं बैठक में विश्वविद्यालय का लोगो, सील एवं झंडा तैयार करने के लिए ओपेन प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. इसके लिए एक सप्ताह में विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति खुद से तैयार लोगो, सील तथा झंडा का प्रारूप विश्वविद्यालय को भेज सकता है.
इसमें उत्कृष्ट लोगो, सील या झंडा के प्रारूप को स्वीकृत किया जायेगा व बनाने वाले व्यक्ति को पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं कुलपति द्वारा विश्वविद्यालय के आय-व्यय का ऑडिट करने के लिए अंकेक्षक चयन करने की भी स्वीकृति दी गयी. बैठक में डीएसडब्ल्यू केके सिन्हा, परीक्षा नियंत्रक हेमंत जायसवाल, एफओ आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement