29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इको विकास समिति के सदस्यों को किया जा रहा प्रशिक्षित

मुंगेर : कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में नक्सल प्रभावित मुंगेर, जमुई तथा लखीसराय जिले के इको विकास समिति के सदस्यों को पिछले दो दिनों से विभिन्न प्रकार के कृषि कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा अगले तीन दिनों तक यह प्रशिक्षण जारी रहेगा. कृषि विज्ञान केंद्र के […]

मुंगेर : कृषि विज्ञान केंद्र मुंगेर में नक्सल प्रभावित मुंगेर, जमुई तथा लखीसराय जिले के इको विकास समिति के सदस्यों को पिछले दो दिनों से विभिन्न प्रकार के कृषि कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों के विशेषज्ञ वैज्ञानिकों द्वारा अगले तीन दिनों तक यह प्रशिक्षण जारी रहेगा.
कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि यह पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम डिविजनल फॉरेस्ट कार्यालय मुंगेर द्वारा प्रायोजित किया गया है. इस प्रशिक्षण में विषय का चुनाव इस प्रकार किया गया है कि ज्यादा से ज्यादा किसान अपने खेतों पर प्रशिक्षण में सीखे गये तरीकों का उपयोग कर सके.
उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण में मशरूम उत्पादन, समेकित कृषि प्रणाली, दलहन बीज उत्पादन, बंजर भूमि का उपयोग, आम, अमरूद, ओल व हल्दी की खेती, पौध प्रवर्धन, मधुमक्खी पालन, वेस्ट डिकम्पोजर, बीजों का संरक्षण, कौशल विकास द्वारा कृषि विकास कार्यों सहित अन्य विषयों को समाहित किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों को सिर्फ किताबी ज्ञान दे देने मात्र से अधिक लाभ नहीं होगा, उन्हें प्रायोगिक कार्य के माध्यम से प्रशिक्षित करना बेहद जरूरी है.
जिसे ध्यान में रखते हुए किसानों को विभिन्न बिंदुओं पर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इस पांच दिवसीय प्रशिक्षण में वैज्ञानिक रीता लाल, डॉ विनोद कुमार, ई. अशोक कुमार, मुकेश कुमार, प्रह्लाद कुमार तथा सुधीर प्रसाद सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है.
जल्दी साफ नहीं हुआ मौसम तो बिगड़ सकता है आम का स्वाद
जमुई. मार्च के आखिरी सप्ताह में जहां एक तरफ गर्मी का मौसम परवान चढ़ने को प्रयासरत है तो वहीं दूसरी तरफ गर्मियों का राजा कहे जाने वाला फसल आम भी मौसम के अनुकूल धीरे धीरे विकसित हो रहा है. और आम के मंजर में से टिकोला निकलना शुरू हो गया है.
पर इस वक्त में मंगलवार को मौसम में आए अचानक बदलाव ने जहां एक तरफ लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत जरूर दे दी है और मौसम सुहाना हो गया है, पर इससे आम के मंजर पर गहरा असर पड़ा है. बताते चलें कि मंगलवार सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थी तथा पूरे दिन आसमान में बादल छाया रहा. इस दौरान जिले भर में बारिश भी हुई है.
जिसने आम के मंजर को नुकसान पहुंचाया है. किसानों की मानें तो अगर मौसम जल्दी ही साफ नहीं हुआ तब आम की फसल बेहतर तरीके से नहीं लग पाएगी और लोगों को आम की फसल का जायका नहीं मिल पाएगा.दूसरी तरफ बारिश होने के बाद पूरे दिन मौसम सुहाना बना रहा. ठंडी-ठंडी हवाएं चलती रही, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. तापमान में भी भारी गिरावट देखने को मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें