मुंगेर : मनसा नगर स्थित निगम के डंपिंग यार्ड में कचरा जलाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन जब पीड़ित नयागांव मुहल्ला के लोगों ने कचरा वाले टैंपों को लौटा दिया तो नगर निगम की परेशानी बढ़ गयी. आनन-फानन में निगम प्रशासन की ओर डंपिंग यार्ड के बगल स्थित सुनहरा कल के कचरा प्रबंधन सेंटर पर मुहल्ला के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया गया.
Advertisement
डंपिंग सिस्टम सुधारने पर अड़े ग्रामीण कहा नहीं सुधरी हालत,तो करेंगे विरोध
मुंगेर : मनसा नगर स्थित निगम के डंपिंग यार्ड में कचरा जलाने का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को भी लगातार तीसरे दिन जब पीड़ित नयागांव मुहल्ला के लोगों ने कचरा वाले टैंपों को लौटा दिया तो नगर निगम की परेशानी बढ़ गयी. आनन-फानन में निगम प्रशासन की ओर डंपिंग […]
जहां मुहल्ले वालों ने स्वच्छ वातावरण देने एवं डंपिंग सिस्टम में सुधार की मांग की. जिस पर निगम प्रशासन ने सहमति जताई. लेकिन मुहल्लों वालों ने कहा कि यह व्यवस्था करों और कचरा गिराओ. अब देखना है कि सिस्टम में सुधार होता है अथवा ग्रामीण इसी तरह कचरा वाहनों को वापस करते रहेंगे.
मांग पूरी होगी तभी गिरेगा कचरा
नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री, उप नगर आयुक्त श्यामनंदन प्रसाद नयागांव मुहल्ले के लोगों को वार्ता के लिए बुलाया. जहां मुहल्लेवालों ने डंपिंग यार्ड से उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया. लोगों ने कहा कि नियमानुसार जिस वाहन से कचरा ढोया जाता है. उसे ढका हुआ होना चाहिए.
लेकिन खुले में निगम प्रशासन वाहनों पर कचरा ढो रही है. जिसके कारण न सिर्फ कूड़ा गिरता जाता है बल्कि उससे निकलने वाला बदबू लोगों को परेशान कर रहा है. डंपिंग यार्ड में कूड़ा डंप करने में कोई नियमों का पालन नहीं होता है. गीला और सूखा कचरा को एक साथ ही रखा जाता है.
ग्रामीणों ने आइटीसी सुनहरा कल की व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल खड़े किये. लोगों ने कहा कि सुनहरा कल पर्यावरण का नारा दे रही है. लेकिन वह मात्र अपने काम का कचरा रख लेता है और बांकी कचरे को डंपिंग यार्ड में फेंक देता है.
उसके पास न तो आग बुझाने की व्यवस्था है और न ही कचरा निस्तार का कोई व्यवस्था है. जबकि डंपिंग यार्ड में आज तक चारदिवारी का निर्माण नहीं कराया गया है. 9 मार्च को कचरा में आग लगाया गया.
जिसमें कारण दर्जनों लोग नयागांव के बीमार हो गये. कई लोगों को इनहेलर का सहारा लेना पड़ रहा है. आग लगाने वालों पर कार्रवाई की जाय. साथ ही निगम प्रशासन और आइटीसी द्वारा यहां के लोगों को शिविर लगा कर स्वास्थ्य जांच किया जाय.
नगर आयुक्त ने दिलाया भरोसा
बैठक में नगर आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने कहा कि वे हाल ही में योगदान किये हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि कूड़ा ढक कर डंप के लिए लाया जायेगा. चहारदिवारी निर्माण के लिए बोर्ड में प्रस्ताव रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement