Advertisement
कब तक डायन के आरोप में मारी जायेंगी महिलाएं
मुंगेर : आज हम 21वीं सदी में पहुंच कर जहां फोर जी व फाइव जी की बात कर रहे हैं वहीं देश की आधी आबादी अब भी अंधविश्वास के कारण कहीं प्रताड़ित, तो कही मौत के घाट उतारी जा रही है. क्योंकि आज भी हमारे समाज में अंधविश्वास, जादू-टोना अपनी जड़ जमाये हुए है. किसी […]
मुंगेर : आज हम 21वीं सदी में पहुंच कर जहां फोर जी व फाइव जी की बात कर रहे हैं वहीं देश की आधी आबादी अब भी अंधविश्वास के कारण कहीं प्रताड़ित, तो कही मौत के घाट उतारी जा रही है. क्योंकि आज भी हमारे समाज में अंधविश्वास, जादू-टोना अपनी जड़ जमाये हुए है. किसी की मवेशी मर जाये, किसी का बेटा व बेटी बीमार हो जाये तो महिलाओं को डायन बता कर मार दिया जाता है.
धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के सवैया गोपालीचक गांव में एक सप्ताह पूर्व दो महादलित परिवार की वृद्ध विधवा महिला को डायन बता कर गांव वालों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. यह घटना सोचने को मजबूर कर रहा है कि कब तक डायन के आरोप में महिलाएं मारी जाती रहेगी. मुंगेर में हर वर्ष ऐसी घटनाएं होती है जो डायन प्रताड़ना की होती हैं.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक : पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने कहा कि डायन के इस अंधविश्वास पर रोक लगाने को पुलिस हर संभव काम करती है. धरहरा के सवैया गोपालीचक मामले में भी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. लेकिन समाज में फैली इस कुरीतियों को रोकने के लिए सामाजिक जागरूकता की आवश्यकता है. लोगों को इन कुरीतियों के विरुद्ध शांतिपूर्ण तरीके से आवाज उठा कर कानून का साथ देना होगा.
केस स्टडी -1
मुंगेर के धरहरा लड़ैयाटाड़ थानाक्षेत्र के सवैया गोपालीचक गांव में 24 फरवरी 2019 को कुछ ग्रामीणों ने दो वृद्ध महिलाओं को घर से उठाकर ले जाकर लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी.
1 मार्च को लापता महिलाओं के बेटों ने थाना में जा कर आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. जिनकी हत्या हुई थी वह गोपालीचक गांव के स्व. गाजो मांझी की पत्नी प्रमिला देवी एवं स्व. वैशाखी मांझी की पत्नी कपूरवा देवी थीं. हत्या करने के बाद पथरी पहाड़ी के पास दफना दिया गया था.
दोनों की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गयी थी कि गांव के ही साधो मांझी के बेटे की मौत बीमारी से हुई थी. लेकिन जादू-टोना का आरोप लगा कर दोनों को मार दिया गया. पुलिस ने शव को भी बरामद किया और पांच नामजदों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
केस स्टडी -2
5 नवंबर 2017 को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के रामबिहारपुर गांव में नरेश यादव की पत्नी करुणा देवी एवं उसकी पुत्री प्रीति कुमारी घर के बरामदे पर सोयी हुई थी. तभी उसके पड़ोसी पंकज यादव ने धारदार हथियार से दोनों मां-बेटी पर हमला कर दिया. मां की मौत घटनास्थल पर हो गयी.
जबकि बेटी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थी. पुलिस ने कहा था कि पंकज यादव ने डायन के आरोप में मां-बेटी पर हमला किया था. इस घटना में बताया गया था कि पंकज यादव के भाई सुबोध यादव की मौत छह-सात माह पहले ही हो गयी थी.करुणा देवी को उसके घर वाले डायन कह कर आरोपित करने लगे थे.
केस स्टडी -3
18 अक्तूबर 2016 को मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मय पीरपहाड़ तेरासी टोला के सुखदेव सिंह की पत्नी रेखा देवी को उसके देवरों ने ही दबिया से काट डाला था. महिला के देवर भुखन सिंह, काले सिंह, वाले सिंह और सुनील सिंह ने मिलकर तेज धार हथियार के साथ गला रेत कर हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
घटना के बाद मृतका के पति ने बताया था कि चार भाइयों में से तीन भाइयों के एक भाई की पत्नी, दूसरे भाई का दो लड़का और तीसरे भाई की एक बेटी की मौत हो गयी थी.
इसी मामले को लेकर बार-बार हमारी पत्नी को डायन बता कर वे लोग प्रताड़ित करते थे और अकेला पा कर उनलोगों ने मेरी पत्नी की हत्या कर दी. हालांकि इस मामले में कुछ लोगों को सजा भी मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement