रसायनशास्त्र विभाग में 590 छात्रों पर मात्र एक शिक्षक
मुंगेर : मुंगेर विश्वविद्यालय अपने स्थापना के लगभग 11 माह पूरा कर रहा है, लेकिन यहां शिक्षकों व कर्मचारियों की कमी का मामला नहीं सुलझ रहा. इस विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी के कारण शैक्षणिक व्यवस्था लगभग चरमरा गयी है. महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को मिलने वाली शैक्षणिक गुणवत्ता का आलम यह है कि मुंगेर विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले आरडी एंड डीजे कॉलेज के रसायनशास्त्र विभाग में 590 छात्रों पर एक शिक्षक ही कार्यरत हैं.
जबकि आरडी एंड डीजे कॉलेज ही मुंगेर विश्वविद्यालय का एक मात्र ऐसा कॉलेज है, जहां इंटर से लेकर पीजी तक की पढ़ाई होती है. यहां रसायन शास्त्र में इंटर में 500, स्नातक में 70 तथा पीजी में 20 छात्र छात्राएं नामांकित हैं. इन सभी छात्र-छात्राओं को पढ़ाने के लिए मात्र एक शिक्षक हैं, जिसे मुंगेर विश्वविद्यालय का कार्य भी देखना पड़ता है.
साथ ही कॉलेज को इंटरमीडिएट की परीक्षा का केंद्र बनाये जाने पर इन्हें परीक्षा भी लेनी पड़ती है. पीजी के छात्रों ने बताया कि शिक्षकों के नहीं होने से कई बार तो हमारी कक्षाएं स्थगित रहती हैं. इसके कारण हमारा कोर्स भी पूरा नहीं हो पा रहा है.