Advertisement
मुंगेर : सात पिस्टलों व 14 मैगजिनों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा पुल के पास पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने सात पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद किये. गिरफ्तार तस्कर बनौधा पुल पर हथियार की डिलीवरी करने जा रहा था. हालांकि, एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. एएसपी हरिशंकर कुमार ने […]
मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनौधा पुल के पास पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार किया. इनके पास से पुलिस ने सात पिस्टल व 14 मैगजीन बरामद किये. गिरफ्तार तस्कर बनौधा पुल पर हथियार की डिलीवरी करने जा रहा था. हालांकि, एक तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
एएसपी हरिशंकर कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना मिली कि मिर्जापुर बरदह से एक बाइक पर तीन तस्कर हथियार लेकर जा रहा है. इसके बाद वाहनों की जांच शुरू की गयी. पुलिस को देखते ही मोटरसाइकिल छोड़ कर तीनों तस्कर भागने लगा. पुलिस ने खदेड़ कर मिर्जापुर बरदह गांव निवासी मो. तौसीक एवं बाकरपुर निवासी मो. इबरार को गिरफ्तार किया.
इधर, वासुदेवपुर ओपी पुलिस ने बुधवार को नयागांव छोटा हनुमान मंदिर के पीछे विपिन साव के घर छापेमारी कर एक मिनीगन फैक्टरी का खुलासा किया. इस दौरान विष्णुदेव शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement