मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले में हथियारों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार मुंगेर के शनिवार को मुफसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बरदह गांव में एसपी बाबू राम के नेतृत्व में चली छापेमारी के दौरान शनिवार की रात गंगा किनारे जमीन के अंदर से खुदाई कर भारी मात्रा में AK-47 के पार्ट्स की बरामदगी की गयी है. सूत्रों की माने तो जेल में बंद शमशेर इमरान ने अपने रिश्तेदार को एके 47 के पार्ट्स दिये थे. वहीं, इस मामले में महिला सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुंगेर पुलिस ने अब तक पश्चिम बंगाल झारखंड मध्य प्रदेश गुजरात तेलगाना सहित बिहार के कई जिलों में छापेमारी कर चुकी है.
वहीं, गुरुवार की रात बरदह के कुआं से एक मुश्त 12 एके 47 मिलने के बाद शनिवार को दिन भर मुंगेर पुलिस की टीम यहां के कुओं में हथियार की तलाश करते रहे. पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में गोताखोरों को कुएं के अंदर पानी में उतारा गया और तलाशी ली गयी. इस दौरान आसपास के चार कुंओं की तलाशी हुई. लेकिन, पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली. चूंकि, कुआं में पानी काफी भरा हुआ है. इसलिए जमीन तक गोताखोरों को पहुंचने में भारी परेशानी हुई.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कुछ कुओं का पानी निकाल कर जांच किया जायेगा. क्योंकि जानकारी के अनुसार अभी भारी संख्या में हथियार इन क्षेत्रों में छुपा कर रखा गया है. साथ ही पुलिस अब वैसे लोगों पर भी हाथ डालने की रणनीति बना रही जो सीधे तौर पर तस्करी तो नहीं करते. लेकिन, हथियार तस्करों को संरक्षण देने का काम करते हैं.
दूसरी ओर, प्रतिबंधित एके 47 की तस्करी के मुख्य सूत्रधार जबलपुर के पुरुषोत्तम लाल रजक, उसके पुत्र शिवेंद्र और जबलपुर ऑर्डिनेंस डिपो के सीनियर स्टोरकीपर सुरेश ठाकुर को रिमांड पर लाने के लिए मुंगेर पुलिस की टीम जबलपुर भेजी गयी है. इन लोगों को मुंगेर लाकर पुलिस पूछताछ करेगी. माना जा रहा है कि पुरुषोत्तम व सुरेश ठाकुर से कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को मिलने की उम्मीद है. गौरतलब हो कि पुलिस ने अब तक बीस AK-47 की बरामदगी की है.