Advertisement
मुंगेर : भीमबांध होगा विकसित : सुशील मोदी
मुंगेर : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भीमबांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और इसे इको फ्रेंडली टूरिज्म का केंद्र बनाया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 92 लाख रुपये आवंटित किया है. इसके माध्यम से जहां गेस्ट हाउस व गर्म कुंड का जीर्णोद्धार, शौचालय, सड़क […]
मुंगेर : उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि भीमबांध को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा और इसे इको फ्रेंडली टूरिज्म का केंद्र बनाया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार ने 3 करोड़ 92 लाख रुपये आवंटित किया है.
इसके माध्यम से जहां गेस्ट हाउस व गर्म कुंड का जीर्णोद्धार, शौचालय, सड़क एवं कूड़ेदान की व्यवस्था की जायेगी, वहीं सोलर लाइट के माध्यम से पूरे क्षेत्र को रोशनी प्रदान की जायेगी. वे रविवार को भीमबांध प्रक्षेत्र में परिस्थितिकीय पर्यटन एवं जन सुविधा केंद्र का शिलान्यास के साथ ही कुंडास्थान एवं भीमबांध वन पथ में नवनिर्मित पुलिया का उद्घाटन कर रहे थे. प्रकृति की गोद में अवस्थित भीमबांध का अवलोकन करने के बाद उपमुख्यमंत्री वहां की प्राकृतिक छटाओं से अभिभूत हो गये. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भीमबांध पर्यटक के क्षेत्र में एक अच्छा स्थल है और इसके विकास के लिए पैसों की कमी नहीं होने दी जायेगी.
इसे इको फ्रेंडली टूरिज्म बनाया जायेगा.
इसके तहत कुंड, शौचालय, चेंज रूम, रेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार में कुल 3 करोड़ 92 लाख रुपये स्वीकृत किये गये हैं. उन्होंने कहा कि भीमबांध में बने दो पुराने जलकुंड का नये रूप में विस्तार किया जायेगा.
पहाड़ों से निकलने वाला गर्म जल जिसका तापमान 72 डिग्री है उसको ठंडा करने के लिए बगल की नदी से जोड़ा जायेगा, जिसका उपयोग किसानों के खेतों में सिंचाई के लिए किया जा सकेगा. उन्होंने कहा कि खड़गपुर स्थित खड़गपुर झील पर्यटन के दृष्टिकोण से अच्छा है और उसके विकास की योजना बना रही है. इसके साथ ही मुंगेर के सोझी गंगा घाट स्थित डॉल्फिन सेंचुरी के लिए बिहार सरकार ने एक करोड़ रुपये स्वीकृत किये हैं और यहां पर आनेवाले पर्यटकों के लिए गंगा में डॉल्फिन देखने के लिए मोटरबोट दी जा रही है.
इस मौके पर जमुई के सांसद चिराग पासवान, क्षेत्रीय विधायक डॉ मेवालाल चौधरी, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रो अजफर शमशी, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव त्रिपुरारी शरण सहित बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement