मुंगेर : जमालपुर प्रखंड में पंचायती राज व्यवस्था के संचालन में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. जमालपुर प्रखंड के पड़हम पंचायत के मुखिया तनिक पंडित की पत्नी सुनीता देवी नियमों को ताक पर रख कर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं और सरकार का मानदेय उठा रही हैं. हद तो यह है कि सेविका रहते हुए सुनीता यूनिक इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर भी बन गयी हैं और पंचायतों में चलने वाले सात निश्चय के कार्यों में धड़ल्ले से मेटेरियल सप्लाइ कर रही हैं. जबकि नियमानुसार मुखिया की पत्नी न तो सेविका पद पर रह सकती हैं और न ही सेविका किसी एजेंसी का प्रोपराइटर बनकर मेटेरियल सप्लाइ कर सकती हैं.
Advertisement
आंगनबाड़ी सेविका हैं मुखिया की पत्नी, योजना के लिए कर रही मेटेरियल सप्लाइ
मुंगेर : जमालपुर प्रखंड में पंचायती राज व्यवस्था के संचालन में भ्रष्टाचार की बू आ रही है. जमालपुर प्रखंड के पड़हम पंचायत के मुखिया तनिक पंडित की पत्नी सुनीता देवी नियमों को ताक पर रख कर आंगनबाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं और सरकार का मानदेय उठा रही हैं. हद तो यह है कि […]
पति मुखिया और पत्नी कर रही मेटेरियल सप्लाइ : तनिक पंडित पड़हम पंचायत के मुखिया हैं. उनके जिम्मे गुणवत्तापूर्ण विकास की जिम्मेदारी है. जबकि पंचायत में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल का जल, पक्की गली-नाली की योजना संचालित हो रही है. इसमें घटिया क्वाॅलिटी का मेटेरियल प्रयोग किया जा रहा है. लेकिन वार्ड सदस्य व जनता विरोध नहीं कर पा रहे. बताया जाता है कि मुखिया ने अपनी आंगनबाड़ी सेविका पत्नी संगीता देवी के नाम से यूनिक इंटरप्राइजेज नामक संस्था खोल लिया है. इसके जरिये विकास योजनाओं में उपयोग आने वाले मेटेरियल का सप्लाइ खुद कर रहा है. मुखिया मेटेरियल मद की राशि इस एजेंसी के नाम से वार्ड सदस्य से पहले ही चेक कटवा लेते हैं.
पूर्व मुखिया ने लगाया गंभीर आरोप : इंदरूख पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया नरेंद्र यादव
आंगनबाड़ी सेविका है…
ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर पड़हम पंचायत के मुखिया पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. उसने कहा कि पड़हम पंचायत के मुखिया ने मनरेगा योजना में गड़बड़ी की है. इन पर लोकायुक्त पटना के यहां संचिका संख्या 1/वाद संख्या 13/17 लंबित है. आरोपित मुखिया द्वारा जमालपुर प्रखंड के पड़हम, इंद्ररूख पश्चिमी में जल-नल योजना में मेटेरियल आपूर्तिकर्ता का काम कर रहे हैं. वे अपनी पत्नी के नाम पर यूनिक इंटरप्राइजेज चला रहे हैं. जबकि उनकी पत्नी आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 34 की सेविका है और सरकार द्वारा मानदेय प्राप्त कर रही हैं.
कहते हैं मुखिया : पड़हम पंचायत के मुखिया तनिक पंडित ने कहा कि यूनिक इंटरप्राइजेज की प्रोपराइटर मेरी पत्नी है. वह आंगनबाड़ी सेविका भी हैं. मेरी पत्नी ठेकेदारी नहीं कर रही हैं. उसकी एजेंसी सिर्फ मेटेरियल सप्लाइ कर रही है. वह मेटेरियल सप्लाइ कर सकती हैं. इसलिए वह यह काम कर रही हैं.
नियमत : पंचायत प्रतिनिधि की पत्नी नहीं रह सकती है सेविका नहीं बन सकती प्रोपराइटर
मुखिया ने कहा, हां मेरी सेविका पत्नी कर रही है मेटेरियल सप्लाइ
कहते हैं आइसीडीएस पदाधिकारी
समेकित बाल विकास परियोजना के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी अनिल राय ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविका सरकारी मानदेय प्राप्त करती हैं. इसके कारण वह सरकारी सेवक की गिनती में आती है. अगर वह किसी एजेंसी की प्रोपराइटर बन कर मेटेरियल सप्लाइ अथवा ठेकेदारी करती हैं तो वह पूरी तरह से गलत है. अगर मुखिया की पत्नी आंनबाड़ी सेविका हैं तो उसे नियमानुसार त्याग पत्र दे देना चाहिए. मामला संज्ञान में आया है, तो कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement