10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम बदल कर रुपये उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्य पिस्टल के साथ गिरफ्तार

पूर्णिया के झरारी का रहने वाला है सरगना, गिरफ्तार मुंगेर : शहर के भगत सिंह चौक भूसा गली में एसबीआइ के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के पास स्थित एटीएम के पास से पुलिस ने एटीएम बदल कर खाते से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. जबकि एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर […]

पूर्णिया के झरारी का रहने वाला है सरगना, गिरफ्तार

मुंगेर : शहर के भगत सिंह चौक भूसा गली में एसबीआइ के क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के पास स्थित एटीएम के पास से पुलिस ने एटीएम बदल कर खाते से पैसा उड़ाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया. जबकि एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा. गिरफ्तार अपराधियों में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा निवासी छोटू उर्फ गौरव, पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के झरारी निवासी जितेंद्र कुमार शामिल है. गिरफ्तार छोटू की निशानदेही पर पुलिस ने बिंदवारा कटघर टोला में उसके घर पर छापेमारी की. जहां दो पिस्टल एवं 18 एटीएम कार्ड बरामद किया गया. जबकि बीआर 08 पी-2107 नंबर का कार भी पुलिस ने जब्त किया है.
बताया जाता है कि भूसा गली स्थित एटीएम से पैसा निकालने के लिए धरहरा निवासी विभांशु कुमार पहुंचा. तभी तीन लड़के उसके पास आये और यह कहते हुए उसके हाथ से एटीएम छीन लिया कि आपको एटीएम चलाने आता है क्या. मात्र 5 से 10 सेकेंड में ही उचक्कों ने एटीएम को बदल लिया. लेकिन विभांशु उच्चकों की मंशा भाप गया और वहां तू-तू-मैं-मैं होने लगी. इसी बीच किसी ने कोतवाली थाना पुलिस को इसकी सूचना दे दी. कोतवाली से जब एसआइ संजीव कुमार वहां पहुंचे और दो अपराधियों को भीड़ की मदद से पकड़ लिया. जबकि तीसरा युवक पुलिस जीप को देखते ही फरार हो गया. जो पूर्णिया जिले के रुपौली थाना क्षेत्र के झरारी निवासी मो किस्मत बताया जाता है. छोटू उर्फ गौरव की निशानदेही पर कोतवाली एवं कासिम बाजार थाना पुलिस ने बिंदवारा कटघर स्थित उसके घर पर छापेमारी की. जहां से पुलिस ने 2 पिस्टल एवं 18 एटीएम कार्ड बरामद किया. जबकि गिरफ्तार जितेंद्र के पास से 3 एटीएम कार्ड बरामद किया.
गिरफ्तार छोटू के घर से मिले 18 एटीएम कार्ड
बताया जाता है कि एक मामला उचक्कों का शिकार होने से बचे धरहरा निवासी विभांशु कुमार के बयान पर एटीएम कार्ड बदलने के मामले में तीनों पर कोतवाली थाना में मामला दर्ज किया गया है. जबकि कोतवाली थाना के एसआइ संजीव कुमार के बयान पर छोटू के घर से बरामद हथियार, एटीएम कार्ड एवं कार मामले में छोटू के खिलाफ कासिम बाजार थाना में मामला दर्ज कराया है. गिरफ्तार जितेंद्र ने बताया कि एटीएम उपभोक्ताओं से बदलने एवं उसके खाते से पैसा उड़ाने की कला सीखी. जब इसमें निपुण हो गया तो वह बिहार चला आया. पिछले पांच महीनों से मुंगेर में एटीएम बदल कर एवं डिक्की तोड़ कर पैसा उड़ा रहा है. मुंगेर में गौरव के अलावा कई अन्य युवक भी उसके गिरोह में शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें