11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रमुख सड़कों पर लगेंगे स्टॉपर जिग-जेग ड्रम

वाहन चेकिंग में होगा सुधार सड़कों पर जिग-जेग ड्रम लगाने के लिए 100 ड्रम की हुई खरीदारी मुंगेर : सड़कों पर सरपट भाग रही वाहनों पर नकेल कसने, शराब व हथियार तस्करी पर रोक लगाने एवं अपराध कर भाग रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर स्टॉपर एवं बेरियर लगाया जायेगा. सड़कों पर स्टॉपर […]

वाहन चेकिंग में होगा सुधार

सड़कों पर जिग-जेग ड्रम लगाने के लिए 100 ड्रम की हुई खरीदारी
मुंगेर : सड़कों पर सरपट भाग रही वाहनों पर नकेल कसने, शराब व हथियार तस्करी पर रोक लगाने एवं अपराध कर भाग रहे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सड़कों पर स्टॉपर एवं बेरियर लगाया जायेगा. सड़कों पर स्टॉपर जिग-जेग ड्रम लगाने के लिए पुलिस विभाग द्वारा 100 ड्रम की खरीद की गयी है. जिस पर रेडियम से स्टॉप, धीरे चले एवं अन्य सूचक को अंकित किया जायेगा. ताकि रात में भी वह आसानी से दिख सके. जिससे वाहनों के गति सीमा पर विराम लगाया जा सके. जबकि कई स्थानों पर बांस का ड्राप गेट लगाया जायेगा. इसके लिए जगह को चिह्नित किया जा रहा है.
एसपी के निरीक्षण में मिली खामिया . एसपी आशीष भारती ने सड़कों पर वाहन चेकिंग की स्थिति का जायजा लेने का निर्णय लिया कि आखिर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को कौन-कौन सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अथवा वाहन चेकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. वे बुधवार की शाम वायरलेस से सभी थाना-ओपी को सूचना जारी किया कि दो स्कार्पियों वाहन से बड़े पैमाने पर शराब को तस्करी कर लाया जा रहा है. इसलिए सड़कों पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जाय. सूचना देने के साथ ही वे खुद सड़क पर निकल पड़े. सफियासराय-सुलतानगंज एनएच 80, सुलतानगंज-संग्रामपुर स्टेट हाइवे एवं खड़गपुर-बरियारपुर एनएच 333 मार्ग पर चेकिंग का उन्होंने जायजा लिया. इस दौरान असरगंज, हरपुर, तारापुर, संग्रामपुर, नयारामनगर, नौवागढ़ी सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर बेरियर एवं ड्रम लगाने की जरूरत महसूस की गयी.
कहते हैं एसपी . पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि यूं तो कई स्थानों पर ड्रम, बेरियर एवं लोहे का स्टॉपर लगा हुआ है. लेकिन कई मार्गों पर इसकी आवश्यकता है. जिसके तहत 100 ड्रम की खरीद की गयी है. ड्रम पर रेडियम से लिखावट की जायेगी. इन ड्रम को चयनित स्थानों पर लगाया जायेगा. ताकि वाहन चेकिंग में आसानी हो सके.
दुष्कर्मी के परिजन कह रहे, गर्भपात करा लो वरना मार डालेंगे
चाकू का भय दिखा कर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
13 वर्षीया नाबालिग 05 माह की है गर्भवती
एसपी के जनता दरबार में लगायी गुहार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें