फुटसॉल में शॉट लगाते खिलाड़ी.
नये तरह के खेल को ले दर्शकों में भी रहा रोमांच
मुंगेर : पोलो मैदान में खेले जा रहे फुटसॉल जिला स्तरीय चैंपियनशिप का सोमवार को समापन हो गया. पुरुष वर्ग में जहां मुबारकचक ने जीत हासिल कर कप पर कब्जा जमाया, वहीं महिला वर्ग में इटहरी ए टीम ने विजय हासिल कर कप अपने नाम किया. विजेता एवं उपविजेता टीम को फुटसॉल एसोसिएशन बिहार के महासचिव अनुराग कुमार ने कप प्रदान कर सम्मानित किया.
सोमवार को चैंपियनशिप का सेमीफाइनल एवं फाइनल मैच खेला गया. पुरुष वर्ग का फाइनल मैच इलेवन स्टार एथलेटिक क्लब जमालपुर का मुकाबला इलेवन स्टार मुबारकचक के साथ हुआ. जिसमें मुबारकचक की टीम 2-0 से विजयी रही. महिला वर्ग का फाइनल मैच लक्ष्मी सपोटिंग क्लब इटहरी ए टीम का मुकाबला इटहरी बी टीम के साथ हुआ.
जिसमें इटहरी ए की टीम 6-2 से विजयी रही. निर्णायक मंडल में संभव कुमार, अंकुश कुमार, आकाश कुमार, सुनील पासवान शामिल थे. कप एवं पारितोषिक वितरण के उपरांत प्रदेश महासचिव अनुराग कुमार ने कहा कि खिलाड़ी अनुशासित होकर टीम भावना के साथ खेल खेले. सफलता मिलना तय है. खेल को सफल बनाने में महमूद आलम, सुधीर कुमार, सिद्धांत कुमार, मुकेश कुमार, रंजीता रंजन, सुषमा बेसरा सहित अन्य का योगदान सराहनीय रहा.
