26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर पोलो मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री फहरायेंगे तिरंगा मुंगेर गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समाहरणालय सभाकक्ष में जिलाधिकारी निखिल धनराज की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें तैयारियों पर गहन विचार विमर्श हुआ और कई अहम निर्णय भी लिये गये. मौके पर पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद, नगर आयुक्त पार्थ गुप्ता, अपर समाहर्ता मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह, एसडीओ सदर कुमार अभिषेक, एसडीपीओ सदर अभिषेक आंनद सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पोलो मैदान में मुंगेर जिला के प्रभारी मंत्री द्वारा झंडोत्तोलन प्रस्तावित है. सर्व प्रथम हेरूदियारा स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि एवं झंडोतोलन किया जायेगा. महादलित टोलों में प्रभारी मंत्री के साथ ही प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस उप महानिरीक्षक द्वारा भी झंडोत्तोलन प्रस्तावित है. इसके लिए उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये. 20 जनवरी से रिहर्सल परेड प्रारंभ होगी, जिसका 24 जनवरी को अंतिम रूप से निरीक्षण किया जायेगा. डीएम ने झांकियों को भी निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश देते हुए कहा कि विभागों के बेहतर झांकियों को झांकी में शामिल किया जाय. बेहतर परेड एवं झांकियों के प्रदर्शन पर तीन टोलियों को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया जायेगा. डीएम ने कहा कि शहर के विभिन्न चौक-चैराहों पर स्थापित महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं उसके सजावट की जायेगी. जिसकी जिम्मेदारी सभी संबंधित बैंक अधिकारियों को दिया गया है. गणतंत्र दिवस पर क्रिकेट मैच का आयोजन भी प्रस्तावित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

