21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर में व्यवसायी की गोली मार कर हत्या विरोध में बाजार बंद

मुंगेर : मुंगेर शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह पान मसाला के थोक व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब व्यवसायी अपनी दुकान खोल कर सफाई करवा रहा था और खुद दुकान के बाहर बेंच पर बैठा था. उसी समय बाइक सवार दो […]

मुंगेर : मुंगेर शहर में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार की सुबह पान मसाला के थोक व्यवसायी विकास बंसल उर्फ टिल्लू की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना उस समय हुई जब व्यवसायी अपनी दुकान खोल कर सफाई करवा रहा था और खुद दुकान के बाहर बेंच पर बैठा था. उसी समय बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे और विकास के गर्दन में पिस्तौल सटा कर गोली मार दी. घटना को अंजाम देकर अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले. घटना के विरोध में आक्रोशित व्यवसायियों ने बाजार बंद कर दिया.

गुरुवार की सुबह लगभग 10:30 बजे विकास बंसल उर्फ टिल्लू अपने भाई रमेश बंसल उर्फ बबलू के साथ दुकान खोली. दुकान का स्टाफ बंटी दुकान में झाड़ू-पोछा करने लगा. दोनों भाई एक बेंच पर दुकान की ओर मुंह कर के बैठे हुए थे. तभी एक पान मसाला कंपनी के मार्केटिंग का लड़का वहां आया और विकास से बातचीत करने लगा.
मुंगेर में व्यवसायी…
इसी दौरान एक बिना नंबर की बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी वहां पहुंचे. पीछे बैठा अपराधी उतर कर विकास के पास पहुंचा और पीछे से उसे गोली मार दी. गोली लगते ही विकास नीचे गिर गया. जब तक उसका भाई कुछ समझता तब तक अपराधी हवा में पिस्तौल लहराते हुए भाग निकला. गोली की आवाज पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. रमेश ने अन्य लोगों के सहयोग से अपने भाई को ई-रिक्शा पर लाद कर सदर अस्पताल ले गया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलते ही जहां सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी सदर अस्पताल पहुंचे, वहीं एसपी आशीष भारती, एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एएसपी हरिशंकर प्रसाद व कोतवाली थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर मामले की पड़ताल की. साथ ही पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया. प्रथम दृष्टया घटना का कारण जमीनी विवाद अथवा रंगदारी माना जा रहा है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
घटना के विरोध में बाजर बंद
व्यवसायी की हत्या के विरोध में गुरुवार को मुंगेर बाजार बंद रहा. मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर शहर के सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान व पेट्रोल पंप बंद रहे. घटना को लेकर व्यवसायियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. व्यवसायियों का कहना है कि मुंगेर में लगातार दिनदहाड़े जिस प्रकार हत्याओं का दौर चल रहा है. उससे शहरवासी दहशत में हैं. साथ ही जिस प्रकार अपराधियों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, उससे टाउन पुलिसिंग की भी धज्जियां उड़ रही है.
मोटर साइकिल सवार दो अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
दो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
हत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हुआ है क्योंकि परिवार वाले कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं. वैसे पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हरिशंकर प्रसाद, एएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें