10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाजवादी विचारधारा के प्रतीक कपिलदेव सिंह की 103वीं जयंती मनी

समाजवादी विचारधारा के प्रतीक कपिलदेव सिंह की 103वीं जयंती मनी

जयंती पर याद किया गया कपिलदेव सिंह का संघर्ष और योगदान

बड़हिया. समाजवादी आंदोलन के मजबूत स्तंभ व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्व कपिलदेव सिंह की 103वीं जयंती सोमवार को प्रखंड एवं नगर क्षेत्र में श्रद्धा, सम्मान व विचार-चर्चा के साथ मनायी गयी. विभिन्न संस्थानों व सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित समारोहों में उनके सामाजिक, राजनीतिक और शैक्षणिक योगदान को याद किया गया. गंगासराय स्थित सांस्कृतिक सामुदायिक भवन में आयोजित मुख्य समारोह की अध्यक्षता महेश्वरी प्रसाद सिंह ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार सिंह ने किया. वहीं नगर परिषद कार्यालय भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि सुजीत कुमार ने की. इसके अलावा महिला कॉलेज बड़हिया और श्री जगदंबा हिंदी पुस्तकालय परिसर में भी जयंती समारोह आयोजित किये गये. सभी कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों ने स्व कपिलदेव सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा समाजवादी बताया. समाजवादी नेता शिवबालक सिंह ने कहा कि कपिल देव सिंह ने अपने विचारों और कार्यों से समाज में ऐसी गहरी लकीर खींची है, जिसे मिटा पाना आसान नहीं है. उनके बताये मार्ग पर चलकर ही समाज का वास्तविक विकास संभव है. नगर परिषद सभागार में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए समाजवादी नेता रामनाथ सिंह ने कहा कि कपिल देव सिंह केवल एक व्यक्ति नहीं, बल्कि एक जीवंत विचारधारा थे. उन्होंने दो बार बिहार सरकार में मंत्री रहते हुए बेबाक और निष्पक्ष छवि से जनता का विश्वास जीता. वर्ष 1982 में बड़हिया में महिला कॉलेज की स्थापना कर उन्होंने नारी सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया. कार्यक्रम में राजेंद्र पंडित, गुड्डू कुमार, जिला परिषद सदस्य चिक्कू कुमार सिंह, विनीता कुमारी, केदार सिंह सहित कई वक्ताओं ने विचार रखे. वहीं समारोह में रामनरेश शर्मा, अमित शंकर, संजीव कुमार, रामप्रवेश कुमार, राजीव कुमार, उमा सिंह, बाल्मीकि सिंह, परशुराम सिंह, रौशन कुमार, रामविलास महतो, मिथलेश कुमार, विनोद सिंह, रामाशीष सिंह, डॉ. अनिल कुमार, जनसुराज प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार रामजी, जयप्रकाश सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे. समारोह का समापन कपिलदेव सिंह के आदर्शों को आत्मसात करने और समाजवादी मूल्यों को आगे बढ़ाने के संकल्प के साथ किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel