मुंगेर : पिछले एक पखवारे से दुकानदारों द्वारा एक रुपये के सिक्का को लेने से इनकार करने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है़ हाल यह हो गया है कि अब ग्राहक भी एक रुपये का सिक्का लेने से इनकार करने लगे हैं. इस कारण कई जगहों पर दुकानदार व ग्राहकों के बीच मारपीट की नौबत आने लगी है़ जबकि यह सब एक अफवाह के कारण हो रहा है़ हालांकि एक रुपये के प्रचलन को बंद करने पर फिलहाल आरबीआइ व केंद्र सरकार द्वारा कोई निर्देश जारी नहीं हुआ है़
इनकार करनेवालों पर होगी कार्रवाई: जिलाधिकारी उदय कुमार सिंह ने कहा कि एक रुपये के सिक्के का प्रचलन बंद करने को लेकर अब तक आरबीआई व केंद्र सरकार द्वारा कोई निर्देश नहीं मिला है़
इसलिए एक रुपये के सिक्का के आदान- प्रदान करने में कोई आनाकानी नहीं होनी चाहिए़ कोई भी व्यक्ति यदि इस तरह का अफवाह फैलाता है या सिक्का लेने से इनकार करता है तो उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी़
कहते हैं पुलिस अधीक्षक: पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि जो दुकानदार एक रुपये का सिक्का नहीं लेते हैं उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी़ जिस ग्राहक से सिक्का नहीं लिया जाये, वे संबंधित थाने में जा कर उक्त दुकानदारों की जानकारी दें.
कासिम बजार निवासी मुन्ना कुमार शुक्रवार को राजीव गांधी चौक स्थित एक ठेले वाले से खीरा खरीद रहा था़ मुन्ना ने दुकानदार को एक रुपये के 10 सिक्के दिये़ दुकानदार ने सिक्का लेने से मना कर दिया़ इसी बात को लेकर दोनों के बीच झिकझिक शुरू हो गयी. कोई दुकानदार को समझाने के लिए तैयार नहीं था़
राजीव गांधी चौक पर ही गुरुवार को एक चाय वाले दुकानदार ने एक ग्राहक को चाय का दाम काट कर 4 एक रुपये वाला सिक्का लौटाया तो ग्राहक ने सिक्का लेने से इनकार कर दिया़ जो भी हो ऐसे में तो लोग अफवाह का शिकार हो कर भारतीय मुद्रा का ही अपमान कर रहे हैं.
