Motihari: मोतिहारी.सेना व पुलिस की वर्दी पहन कर देश सेवा का सपना संजोए लड़के व लड़कियों के लिए गांधी मैदान लक्की साबित हो रही है. मैदान में सुबह शाम मोतिहारी के अलावे गांव देहात के लड़के व लड़कियां पसीना बहा रहे हैं.दारोगा, सिपाही, अग्निवीर, पैरा मिलिट्री फोर्स व होमगार्ड के लिए पुरुष व महिला अभ्यर्थी अलग-अलग बैच में बंटकर शारीरिक दक्षता इसमें दौड़, लोंगजंप, हाइजंप, गोला फेंक की तैयारी करते हैं .गांधी मैदान में सुबह का नजारा कुछ और हीं होता हेै .एक ओर लिए माॅर्निंंग वाक करने वालों के अलावे विभिन्न ग्रूपों व ड्रेस में सेना व उससे जुड़े विभिन्न कोर में जाने के लिए युवा व युवतियां दौड़ के साथ कदम ताल करती नजर आयेंगी. गांधी मैदान में दौड़ लगा रहे युवकों ने बताया कि चार सौ से ज्यादा युवक युवतियों को सिपाही से लेकर दारोगा ,सेना के विभिन्न कोर में नौकरी मिली है पिछले एक दो साल में .यह सब पढ़ाई के साथ अभ्यास से संभव हो पाया है. इन सब को कुशल प्रशिक्षक के द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है. प्रशिक्षक ने बताया कि गांधी मैदान आने वालों में लड़के व लड़कियों में क्रेज बढ़ा है कि उनको लगता है कि अगर वे इस मैदान में तैयारी करेंगे तो उनकी नौकरी पक्की ही है. पिछले दो साल में बिहार पुलिस, दारोगा, अग्नि वीर, एसएससी जीडी में करीब 400 से अधिक लड़के व लड़कियों ने नौकरी पक्की की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है