मोतिहारी. बापूधाम मोतिहारी-जीवधारा के स्टेशन यार्ड के रेल लाइन को अपटेड किया जायेगा. दोनों स्टेशनों के स्टेशन यार्ड में एक नंबर रेल लाइन के स्लीपर बदले जायेंगे. इसको लेकर कवायद शुरू हो गयी है. सोमवार को रेल लाइन किनारे स्लीपर कराया गया. इसको लेकर दोनों स्टेशनों के बीच डेढ़ घंटे व सवा घंटे का अलग-अलग समय में ब्लॉक रहा. सुबह 10.35 बजे से 12.05 बजे तक पहला ब्लॉक रहा. फिर दूसरा ब्लॉक दोपहर 2.10 बजे से 3.25 बजे तक रहा. इस दौरान रेल खंड पर दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों का परिचालन ठप रहा. गाड़ियों को नियंत्रित कर चलाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

