रक्सौल .
भेलाही थाना क्षेत्र के पुरंदरा पंचायत स्थित पुरंदरा गांव में बुधवार को एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. मृतका की पहचान पुरंदरा निवासी उपेंद्र पटेल की पत्नी जानकी देवी, उम्र करीब 38 वर्ष के रूप में की गयी है. इस मामले में मृतका के पिता हरैया थाना क्षेत्र के पंटोका सिवान टोला निवासी परमेश्वर राउत ने भेलाही थाना को आवेदन देकर बताया है कि पुरंदरा के ग्रामीणों से पता चला कि बुधवार की दोपहर करीब एक बजे मृतका जानकी देवी को उससे ससुराल वाले अंतिम संस्कार करने के लिए लेकर गये थे. जिसके बाद मैं अपने परिजनों के साथ वहां पहुंचा तब तक शव का अंतिम संस्कार हो चुका था और जानकी देवी के ससुराल वाले घर में ताला बंद कर फरार थे. जिसके बाद मेरा शक हकीकत में बदल गया कि मेरी बेटी को उसके ससुराल वालों ने जान से मार दिया है. इस मामले में परमेश्वर राउत के आवेदन पर मृतका के पति, ससुर, सास सहित पांच को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. इधर, इस पूरे मामले की जानकारी मिलने पर पुरंदरा पहुंचे स्वच्छ रक्सौल संगठन के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि निर्मम हत्या हुई है, प्रशासन से मेरी मांग है कि जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए. वहीं इस संबंध में भेलाही थानाध्यक्ष मो. शाहरुख ने बताया कि आवेदन मिला है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.पुल के नीचे पानी से बालिका का शव बरामद
छौड़ादानो .
बुधवार की सुबह दरपा थाना क्षेत्र के नरकटिया बाजार से पूरब नरकटिया-लखौरा सड़क पुल के नीचे पानी में उपलाता हुआ एक बालिका का शव बरामद किया गया है. शव के चेहरे पर जानवरों के नोचने का निशान है. शव की शिनाख्त थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव निवासी उमेश यादव की 16 वर्षीय पुत्री जूली कुमारी के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को अपनी अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया है. मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष उमाशंकर मांझी ने बताया कि बीते मंगलवार को मृतका के भाई संदीप कुमार ने पुलिस को एक आवेदन देकर अपने गांव के हीं एक युवक सजोहन कुमार और उसके मां-बाप पर शादी की नीयत से अपनी बहन का अपहरण कर लेने का आरोप लगाया था. बताया था की मृतका उक्त युवक से मोबाइल पर बात करती थी. आवेदन के आलोक में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया था. इसके अगले हीं दिन बुधवार की सुबह नरकटिया बाजार से पूरब नरकटिया-लखौरा सड़क पुल के नीचे पानी में जूली कुमारी का शव उपलाता हुआ मिला. बताया कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. कहा कि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. वैज्ञानिक ढंग से जांच कर जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है