Motihari: मोतिहारी. पकड़ीदयाल के अकौना गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका रिंकी देवी (25) अकौना के राकेश कुमार की पत्नी थी. उसका शव घर से बरामद हुआ है. हालांकि मायके वालों ने रिंकी के ससुराल वालों पर उसकी गला दबा हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतका के पति राकेश को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. इधर मृतका की मां पताही के सरेया गोपाल की मराछी देवी ने बताया कि रिंकी की शादी वर्ष 2023 में राकेश के साथ हुई थी.शादी के बाद कुछ दिनों तक सब ठीक रहा. उसने एक पुत्र को भी जन्म दिया. राकेश केरल में काम करता है. वह कई बार धमकी दिया था कि रिंकी की हत्या कर उसकी छोटी बहन से शादी करेगा, फिर उसकी भी हत्या कर तीसरी बेटी से भी शादी करने की बात कही थी. सुबह में राकेश ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी की हत्या कर दिये है. उसकी बात सुन उसके दरवाजे पहुंची, जहां रिंकी का शव कमरे मं पड़ा हुआ था. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी, पुलिस ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. मृतका रिंकी पांच भाईयों व तीन बहनों में सबसे छोटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है