Motihari: मोतिहारी. वक्फ संशोधन बिल पूरी तरह से मुसलमानों की भावना व संविधान के खिलाफ है. बिल के खिलाफ पूरा मुस्लिम समाज आक्रोशित है और आंदोलन कर रहा है. इसी कड़ी में 31 मई को वक्फ बचाओ संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा 31 मई जन रैली निकालेगी. यह रैली शहर के मठिया जिरात स्थित ईदगाह परिसर से निकलेगी,जो होमगार्ड के ग्राउंड तक जाएगी और सभा में तब्दील हो जाएगी. इसकी जानकारी देते हुए गुरुवार को प्रेसवार्ता में मोर्चा के अध्यक्ष काजी-ए-एदारा शरिया मो. रजा अमजदी,संयोजक हसन शाहिद,प्रो. इकबाल हुसैन,तनवीर खा व सोहैल शाहिल ने संयुक्त रूप से बताया कि तमाम तरह की तैयारी कर ली गची है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन चल रहा है और कानून का विरोध किया जा रहा है. मौके पर जमीयत उलेमा-ए-हिंद के जिलाध्यक्ष जावेद कासमी,वरिष्ठ सहाफी ओजैर अंजुम,अनीसुर्रहमान व मौलाना जलालुद्दीन सहित बड़ी संख्या में मोर्चा के लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है