Motihari: रक्सौल . पुरातन हिंदू संस्कृति की जानकारी घर-घर पहुंचाने को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत रविवार को आरएसएस की स्थानीय शाखा के पदाधिकारियों के द्वारा नप क्षेत्र के वार्ड नंबर 22 एवं 23 के 200 घरों में संपर्क किया गया. आरएसएस उत्तर बिहार के सह प्रांत संघचालक प्रो. राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टोली के द्वारा घर-घर जाकर एक पत्रक तथा पुस्तिका का वितरण किया गया. इस संबंध में प्रो सिंह ने बताया कि इसके तहत परिवारों को सामाजिक समरसता, कुटुम्ब प्रबोधन के बारे में जानकारी दी गयी. साथ ही अपने बच्चों में अपने पुरातन हिन्दू संस्कृति की जानकारी देने का आग्रह किया गया. मौके पर विभाग सह संपर्क प्रमुख प्रो. अरुण दूबे, जिला प्रचारक शिवम सोनू, विकास कुमार, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सचिन कुमार, सोनू कुमार सहित अन्य मौजूद थे. यह कार्यक्रम 15 दिसंबर तक चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

