Motihari: मोतिहारी. पूर्वी चम्पारण में सोमवार की देर शाम आंधी-पानी के खूब तबाही मचायी. इसमें दो लोगों की जान चली गयी. कल्याणपुर व कोटवा इलाके में तेज आंधी के कारण झोपड़ीनुमा घरों पर पेड़ गिर गया, जिसमें दबकर दो लोगों की जान चली गयी. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पिपराकोठी-कोटवा प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के सिरसिया में सोमवार शाम आयी आंधी-तूफान में एक विशाल सेमल का पेड़ अनवारूल हक के फुंस के घर पर गिर गया. जिसमें दबकर अनवारूल के पुत्र रोज महम्मद (8) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि जब तेज आंधी-पानी आया तो परिवार के लोग जान बचाने के लिए आनन-फानन में घर से बाहर निकल गये, जबकि रोज महम्मद घर में ही छुप गया. तबतक उसके घर पर पेड़ गिर गया. परिजनों ने खोजबीन की तो देखा कि रोज महम्मद झोपड़ी में दबा हुआ है. बाहर निकाला गया तो उसकी मौत हो चुकी थी. अनवारूल के घर के दोनों तरफ पक्का का मकान है. पीछे खाली खेत में सेमल का विशाल पेड था. पट्टीदारी के विवाद के कारण पेड़ नहीं काटा जा रहा था. कल्याणपुर प्रतिनिधि के अनुसार, थाना क्षेत्र के तेनुआ गांव में सोमवार देर शाम तेज आंधी में एक विशाल बरगद का पेड़ झोपड़ी पर गिर गया. पानी से बचाने के लिए बाइक सवार दो युवक झोपड़ी में छुपे थे, जिसमें एक की मौत हो गयी, जबकि दुसरा जख्मी हो गया. मृतक पिपरा थाने के महारानी गांव के राजेश राय का पुत्र संजीव कुमार (20) है. वहीं जख्मी युवक अनिल कुमार है. दोनों अपने ग्रामीण भिखारी पासवान के पुत्र के बारात जा रहे थे. इस बीच तेज आंधी-पानी के कारण दोनों तेनुआ गांव के पास झोपड़ी में छुप गये थे, तबतक झोपड़ी पर पेड़ गिर गया. घटना की सूचना मिलते ही घर में चींख-पुकार मच गयी. परिजनों का रो-रो का बूरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है