26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गये तीन बच्चे डूबे, तलाश जारी

नन्हकार गांव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गयी दो लड़कियां एक लड़का सोमवार को डूब गया. आसपास के लोगों के द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गयी.

Motihari:मधुबन. थाना क्षेत्र के नन्हकार गांव में बूढ़ी गंडक नदी में स्नान करने गयी दो लड़कियां एक लड़का सोमवार को डूब गया. आसपास के लोगों के द्वारा ग्रामीणों को सूचना दी गयी. जिसके बाद काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण घटना पर पहुंचे. डूबने वालों की पहचान नन्हकार गांव के अंकुश राम के छह वर्षीय पुत्र चमचम कुमार व नौ वर्षीया पुत्री अंजली कुमारी है. वहीं सुरेश राम की पुत्री नंदनी कुमारी है. भीषण गर्मी के बीच के बीच इधर नदी के किनारे के गांव के बच्चे नदी में स्नान करने चले जा रहे है. इसी दौरान गांव के नन्हकार गांव के कई बच्चे नदी में स्नान करने गये थे. जहां तीन बच्चे डूब गये हैं. जिसकी तलाश के लिये लोग लगे हुए हैं. घटनास्थल पर थानाध्यक्ष संजीव मौआर, सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता, मुखिया शिवदुलारी देवी के पति श्यामबाबू यादव भाजपा पश्चिमी के मंडल अध्यक्ष राजेश सहनी समेत काफी स्थानीय लोग व पीड़ित परिवार के परिजन पहुंच चुके है.सीओ रागिनी कुमारी गुप्ता ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गयी है.अलसुबह में टीम के आने पर सर्च अभियान चलाया जाएगा. बता दें कि दो दिन पहले गुलाब खान टोला में भी डूबे थे तीन बच्चे,एक बचा था जिंदा:शुक्रवार को बूढी गंडक नदी स्नान करने गये तीन बच्चे डूब गये थे. जिसमें एक बच्चे को स्थानीय गोताखोरों ने बचा लिया था.जबकि दो बच्चे की डूबने से मौत हो गयी थी.इसके बाद बच्चों की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रहा है. बच्चों पर अभिभावकों को खास ध्यान देने की जरूरत है.बच्चों को खास देने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel