घोड़ासहन. थाना के बालापुर गांव में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते मेन गेट का तला तोड़कर नगद समेत हजारों रुपए मूल्य के आभूषण चोरी कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जांच किया .वही गृहस्वामी महेंद्र साह से चोरी की घटना के बारे में जानकारी ली.गृहस्वामी ने बताया कि वह कोलकाता में रहता है और फास्टफूड का होटल चलाने कार्य से जुड़ा है.होली के पर्व में घर आए है.इसी बीच होली के दिन सभी परिवार घर में तला जड़ कर बेटी के घर चले गए..पुन सोमवार को बालापुर स्थित अपने घर पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का तला टूटा हुआ था. घर के अंदर भी सभी समान बिखरा पड़ा था जब अलमीरा पर नजर पड़ी तो सभी समान बिखरा हुआ था उसमें रखा नगद 80 हजार तथा 60 हजार रुपए मूल्य का आभूषण गायब था.थानाध्यक्ष अनुज कुमार पांडेय ने बताया कि घटना को लेकर पुलिस पहुंची थी.अभी तक गृहस्वामी के द्वारा आवेदन नहीं मिला है आवेदन मिलते ही आगे की कारवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है