Motihari: हरसिद्धि . थाना क्षेत्र के उत्तरी कनछेदवा गांव में गुरुवार की मध्य रात्रि अज्ञात चोरों ने दो घरों में ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. गृह स्वामी केशव कुमार सिंह पिता गौतम सिंह, दिलीप कुमार सिंह ने वीडियो कॉलिंग पर अपने घर की चोरी का नजर को देखा. केशव कुमार सिंह महाराष्ट्र के पुणे में एक कंपनी में काम करते हैं जो पुणे में अभी भी है. उन्होंने लिखित आवेदन देकर थाना में बताया कि शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने गेट का खुला दरवाजा देखकर फोन किया और अंदर जाकर देखा तो कपड़ा, बर्तन अन्य सामान बिखरा हुआ पड़ा था. अलमीरा टूटा हुआ था. केशव कुमार सिंह ने बताया कि कपड़ा, बर्तन, जेवरात, गैस सिलेंडर, मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 05 जेएस 5752 को अज्ञात चोरों के द्वारा चुरा लिया गया है. उनके घर के बगल में दिलीप सिंह के भी घर का गेट तोड़कर 5 हजार नगद, कपड़ा, बर्तन भी चुरा लिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिंह अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर गहन जांच शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि अज्ञात चोरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी. क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए गश्ती दल को बढ़ा दिया गया है. वही 112 गाड़ी के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि हर पंचायत में रात्रि में सायरन बजाकर घूमना है ताकि सायरन की आवाज सुनकर भाग जाएं. थानाध्यक्ष ने बताया कि शीघ्र ही चोरों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

