चिरैया.शिकारगंज थाना क्षेत्र के सिरौना गांव में एक महिला के घर में घुस कर बदमाशों ने हथियार के बल पर मारपीट करते हुए रुपये और स्वर्णाभूषण लूट लिया. घटना सोमवार में रात घटी है. घटना की खबर पर डायल 112 टीम के पहुंचते ही सभी बदमाश भाग खड़े हुए. पुलिस टीम के वापस लौटते ही बदमाशों ने दुबारा हमला कर महिला का कपड़ा फाड़ दिया. इसके बाद महिला की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने गुड्डू साह के पुत्र गोलू कुमार को दबोच लिया. लेकिन वह पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा है. मामले को लेकर ग्रामवासी मनोज साह की पत्नी व पीड़िता मीरा देवी ने प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए थाना में एक आवेदन पत्र दिया है. जिसमें कहा गया है कि हथियार लहराते हुए करीब दस बदमाश उसके घर में घुस कर मारपीट करते हुए लूटपाट किया है. उसके पति बाहर में रहकर सुनारी का काम करते है. वह घर में अकेली रहती है. इसी का लाभ उठा कर बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद से वह काफी डरी हुई है. सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि महिला जिन लोगों पर आरोप लगा रही है. वे सब उसके पड़ोसी हैं. किसी बात को लेकर उन लोगों ने रात में महिला के साथ मारपीट किया था. घटना की सूचना मिलने पर दो बार डायल 112 की टीम को भेजा गया था. मामले की सूक्ष्म तरीके से जांच की जा रही है. जांचोपरांत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

