मोतिहारी. सदर प्रखंड इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में दो तीन दिनों से पछुआ हवा का कहर जारी होने से किसानों के चेहरे पर मायूसी दिख रही है. दो-तीन दिनो से चल रही पछुआ हवा ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. किसानों का कहना है कि पछुआ हवा के कारण रबी फसल पर बुरा असर पड़ सकता है. इलाके के विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर रबी फसल की खेती को लेकर किसान दिन-रात फसलों की देखभाल कर रहे है. जबकि पछुआ हवा के असर से लोगों के बीच मुश्किलें बढ़ा दी हैं. इलाके के किसानों का कहना है कि गेहूं बौआई करने के बाद से किसानों को सिंचाई की समस्या से जूझ कर निजी टयूबवेल से सिंचाई करनी पड़ रही है, जब कि पछुआ हवा से खेतों से नमी गायब होने की चिंता सता रही है. लोगों ने बताया कि रूक रूक कर मौसम का मिजाज बदल रहा है कभी तेज धूप तो कभी आसमान में बादल तो कभी पछुआ हवा का कहर शुरू हो जाता है. इससे किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि अगर स्थिति इसी तरह से बना रहा तो फसल उत्पादन में रूकावटें आ सकती हैं. प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में इस बार 12500 हेक्टेयर में की गयी है. इस समें प्रखंड कृषि पदाधिकारी कमलदेव प्रसाद ने बताया कि इस समय गेंहूं की तीसरी सिंचाई होती है, लेकिन अभी पछुआ हवा तेज गति से होने के कारण इस दौरान सिंचाई को रोक देना है. अगर सिंचाई की जाये, तो पौधा उखड़ जाने की संभावना रहती है. जिन पौधों में बाली आने लगी है. यह बिना पक्के सूख सकते है और जहां बाली नहीं निकली है. जब हवा शांत हो जाये, तो तब किसान सिंचाई कर सकते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है