पहाड़पुर. प्रखंड के कोटवा पंचायत अंतर्गत कोटवा गांव में नव दिवसीय महा लक्ष्मीनारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है.महायज्ञ 21 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा. लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को 551 कुंवारी कन्याओं ने भव्य कलश जल यात्रा निकाली. कलश यात्रा में शामिल महिला एवं पुरुष श्रद्धालु कलश लेकर यज्ञ स्थल से चटिया नारायणी के तट पर पहुंचे, जहां आचार्यों द्वारा वैदिक मंत्रों से प्रधान यजमान विकास श्रीवास्तव व लडुलाल यादव ने सपत्नीक नारायणी की पुजा अर्चना किया . वहीं पुजा अर्चना के बाद 551 कन्याओं ने कलश में जल भरकर पुन:यज्ञ स्थल पहुंची. मौके पर रामशीष यादव, बिहारी पटेल, गगन साह, अध्यक्ष आनंद किशोर मिश्रा, शिवशंकर भगत, अभय शरण कृष्णा श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. महायज्ञ में श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए वृंदावन से रासलीला तथा अयोध्या से प्रवचन कर्ता को बुलाया जा रहा है.यज्ञ को लेकर आस पास के गांवों का माहौल भक्तिमय हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

