Motihari : मोतिहारी . मुफस्सिल थाने के नंदपुर गांव में टुनु सहनी व उसकी पत्नी रम्भा देवी को मारपीट कर जख्मी कर दिया. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर टुनु ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने पुलिस को बताया है कि पर्चे में मिली जमीन पर कुछ लोग कब्जा करने आये थे. विरोध करने पर मारपीट कर जख्मी कर दिया. बचाने आयी पत्नी के साथ भी मारपीट व अश्लील हरकत की. उसके बाद पर्चे की जमीन पर बने झोपड़ी को उजाड़ कर फेक दिया. थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है