10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जानिये किस दिन होगी फौकानिया व मौलवी की परीक्षा,छह हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की योजना बनायी गयी है.

मोतिहारी- बिहार मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित फौकानिया व मौलवी की परीक्षा 19 जनवरी से होगी. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग द्वारा तेज कर दी गयी है और बोर्ड द्वारा जारी निर्देशों के आलोक में हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा लेने की योजना बनायी गयी है. परीक्षा को ले जिले भर में 12 केन्द्र बनाये गये हैं जहां करीब छह हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजन कुमार गिरी ने बताया कि 25 जनवरी तक परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा 8.45 से 12 बजे तक व द्वितीय पाली की परीक्षा 1.45 से 5.बजे तक होगी. परीक्षा को ले डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात के संयुक्त आदेश पर दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति होगी और केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे से तमाम गतिविधियों की निगरानी होगी.

यहां बनाये गये हैं परीक्षा केंद्र

मंगल सेमिनरी मोतिहारी,गोपाल साह विद्यालय,हाई स्कूल ढाका,हरीभजन मिश्रा गर्ल्स हाई स्कूल ढाका,सोमेश्वर हाई स्कूल अरेराज,बीएएपी हाई स्कूल चकिया,राम अयोध्या सिंह हाई स्कूल बडका गांव,कुस्तुरबा गर्ल्स हाई स्कूल रक्सौल,जिला स्कूल मोतिहारी व मौलाना आजाद हाई स्कूल खैरवा को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है. फौकानिया की पहले दिन प्रथम पाली में अरबी व दूसरे पाली में फारसी की परीक्षा होगी. इसी तरह से मौलवी की प्रथम पाली में अरबी व दूसरे पाली में अरबी व उर्दू की परीक्षा ली जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel