9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सहस्त्र लिंगम आगमन के बाद मेहमानों के आने सिलसिला शुरू

कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में महादेव के विराजमान होते ही आसपास के गांवों में धार्मिक उत्साह चरम पर पहुंच गया है.

Motihari: कल्याणपुर.कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में महादेव के विराजमान होते ही आसपास के गांवों में धार्मिक उत्साह चरम पर पहुंच गया है. मंदिर परिसर में सहस्त्र लिंगम के आगमन के बाद से अगल-बगल के गांवों में मानो बिन बुलाए मेहमानों का सिलसिला शुरू हो गया है. देर शाम आठ बजे भी श्रद्धालुओं का जत्था मंदिर की ओर उमड़ रहा है.

स्थानीय लोगों के अनुसार, जैसे ही शाम ढलती है, आसपास के गांवों के पुरुष अपने-अपने घरों की महिलाओं को यज्ञ स्थल पर लेकर पहुंचते हैं और उन्हें महादेव के दर्शन कराते हैं. महिलाएं पूरे श्रद्धा भाव से सहस्त्र लिंगम की पूजा-अर्चना कर रही हैं.मंदिर परिसर हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहा है और भक्ति का माहौल देखते ही बनता है.ग्रामीण महिलाओं का कहना है कि इतना भव्य शिवलिंग और सहस्त्र लिंगम एक साथ देखने का अवसर जीवन में पहली बार मिला है.इसी कारण वे रोजाना दर्शन के लिए पहुंच रही हैं. मंदिर प्रबंधन के अनुसार, श्रद्धालुओं की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसे देखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

बताया गया कि सहस्त्र लिंगम की भव्य स्थापना विराट रामायण मंदिर अब सिर्फ एक निर्माणाधीन धार्मिक स्थल नहीं बल्कि आसपास के गांव भी आस्था का केंद्र बन चुका है. महादेव के दर्शन और सहस्त्र लिंगम की पूजा के लिए उमड़ती भीड़ इस बात का प्रमाण है कि क्षेत्र में धार्मिक चेतना और भक्ति भाव दिन-प्रतिदिन और प्रबल होता जा रहा है.

विराट रामायण मंदिर का डीआइजी, डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

कैथवलिया राजपुर में निर्माणाधीन विश्व के सबसे बड़े विराट रामायण मंदिर में विराजमान महादेव के दर्शन को लेकर लगातार नौवें दिन भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती रही. 17 जनवरी को सहस्त्र लिंगम की स्थापना को लेकर विराट रामायण मंदिर परिसर में डीआइजी हरकिशोर राय, डीएम सौरभ जोरवाल एवं एसपी स्वर्ण प्रभात ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मंदिर परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, पंडाल निर्माण एवं श्रद्धालुओं की सुविधा से संबंधित व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मौके पर मौजूद कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.मंदिर के सचिव सायन कुणाल ने बताया कि 17 जनवरी को सहस्त्र लिंगम की स्थापना कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है. इसे देखते हुए सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को विशेष रूप से मजबूत किया जा रहा है.निरीक्षण के दौरान डीएम सौरभ जोरवाल ने मंदिर प्रांगण में बनाए जा रहे पंडाल को खुले रखने का निर्देश दिया, मंदिर प्रबंधन का दावा है कि लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है. इसे लेकर क्षेत्र में उत्साह चरम पर है. मौके पर केसरिया विधायक शालनी मिश्रा, मंदिर के अध्यक्ष ललन सिंह सहित पदाधिकारी व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

सहस्त्रलिंगम स्थापना के दिन भीड़ नियंत्रण को ले तैयार की गयी यातायात व सुरक्षा व्यवस्था

विश्व के सबसे बड़े निर्माणाधीन विराट रामायण मंदिर में आगामी 17 जनवरी को होने वाली सहस्त्र शिवलिंगम स्थापना को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है. इसी क्रम में बुधवार को अनुमंडल अधिकारी शिवानी शुभम एवं अनुमंडल पुलिस अधिकारी संतोष कुमार ने मंदिर परिसर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने संयुक्त रूप से प्रेसवार्ता कर सुरक्षा. यातायात एवं भीड़ प्रबंधन को लेकर की गई तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी.अनुमंडल अधिकारी शिवानी शुभम ने बताया कि 17 जनवरी को श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ जुटने की संभावना है. इसे देखते हुए चकिया–केसरिया मुख्य मार्ग सहित कुल 53 शाखा सड़कों पर यातायात नियंत्रण की व्यवस्था की गई है. मुख्य सड़क से मिरचैया, वृंदावन चौक, वृंदावन से कल्याणपुर, धनीछपरा, फुलवरिया गांव, चैनपुर, भाग्यनगर, पकड़ी दीक्षित, बली बेलवा, बासदेव छपरा, चिमनी के पास, कैथवलिया, नारायणपुर, कैथवलिया से ललन सिंह के घर एवं वीरेंद्र सिंह के घर के सामने तक बैरिकेडिंग की जाएगी.इसके अलावा मुख्य सड़क से मंदिर परिसर एवं वीआईपी मार्ग की ओर जाने वाली सड़कों पर भी नियंत्रण रहेगा.प्रशासन द्वारा वृंदावन मॉल के समीप एवं राजपुर शर्मा पेट्रोल पंप के पास पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. वहीं कैथवलिया में प्रमोद सिंह के पेट्रोल पंप, निर्माणाधीन मंदिर के पूर्व, पश्चिम, उत्तर एवं दक्षिण दिशा, वीआईपी पंडाल के चारों ओर, मंदिर के पास स्थित स्कूल तथा वीआईपी पंडाल के सामने मंदिर गेट के समीप सघन बैरिकेडिंग की जाएगी. उन्होंने ने बताया कि 16 जनवरी की शाम से ही उक्त मार्गों पर भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. सभी 53 बैरिकेटिंग पॉइंट पर एक पुलिस पदाधिकारी के साथ 2 से 8 सशस्त्र लाठी बल की तैनाती की जाएगी.आम श्रद्धालुओं को निर्धारित स्थानों तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा का उपयोग करने की सलाह दी गई है.प्रशासन ने स्पष्ट किया कि सुरक्षा एवं व्यवस्था के मद्देनजर ये सभी मार्ग अस्थायी रूप से बंद रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel