चकिया.पूर्वी चंपारण,शिवहर सहित अन्य जिलों में वांटेड बाइक चोर हसमुद्दीन को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.इसके पूर्व दस दिसंबर को मोतिहारी नगर थाना पुलिस ने उसे एनएलडी कालेज के पास से चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया था.जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर उसे सदर अस्पताल स्थित नशा मुक्ति केंद्र भेज दिया गया था.जहां से बारह दिसंबर की शाम पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया.जिला पुलिस कप्तान ने उसके बारे में जानकारी देने वाले को दस हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की थी.थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पाण्डेय ने बताया कि हसमुद्दीन चकिया से बाइक चोरी कर भाग रहा था.जिसे ढाका थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार शातिर से पुछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

