बंजरिया. राष्ट्रीय राज्यमार्ग 28ए पर सेमरा स्टेशन के समीप तेल टैंकर चालक ने बाइक सवार दो युवक को रौंद दिया. घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा बुरी तरह घायल हो गया. घटना गुरुवार देर संध्या की है. घटना के बाद टैंकर चालक घटनास्थल पर ही गाड़ी छोड़ भाग निकला. मृत युवक का पहचान तुरकौलिया थाना के बेलवा राय गांव निवासी उपेंद्र पासवान के रूप में हुई हैं. जबकि घायल उसी गांव का शिवम कुमार है. सूचना पर 112 पुलिस गाड़ी घटनास्थल पर पहुंच दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उपेन्द्र पासवान को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे को बेहतर इलाज के लिए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक पैशन प्रो बाइक से सेमरा से छपवा की ओर जा रहे थे.वही टैंकर छपवा की ओर से मोतिहारी की ओर जा रहा था. इसी दौरान सेमरा स्टेशन के समीप टैंकर चालक ने बाइक सवार दोनों युवक को रौंद दिया. घटना के बाद चालक टैंकर घटनास्थल पर छोड़ फरार हो गए. तुरकौलिया थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक युवक उपेन्द्र पासवान का मौत हो गई है, जबकि दूसरे घायल युवक को डॉक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया है. जांच की जा रही है .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है