Motihari:मोतिहारी- 23 मई को शहर के मठिया जिरात स्थित ईदगाह परिसर में आयोजित जिला स्तरीय तहफ्फुज-ए- औकाफ कांफ्रेंस ऐतिहासिक होगा. जिले के हर क्षेत्र से मुसलमानों के साथ सेक्यूलर मिजाज रखने वाले बेरादराने वतन की शिरकत होगी. वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आवाज बुलंद होगा और यह तहरीक पूरे देश में चलेगी. उक्त बातें इमारत-ए-शरीया के काजी मुफ्ती रेयाज अहमद कासमी ने रविवार को आयोजित प्रेसवार्ता में कही. कहा कि वक्फ संशोधन बिल-2025 किसी भी कीमत पर कबूल नहीं है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर एक बेहतर रणीति तैयार कर विरोध दर्ज करा रहे हैं. कांफ्रेस में अमीर-ए- शरीयत मौलाना सैयद अहमद वली फैसल रहमानी शिरकत करेंगे और संशोधन बिल से होने वाले नुकसान की बाबत लोगों को जागरूक करेंगे. डॉ. एमयू अख्तर व डॉ.एसएम मिन्नतुल्लाह ने कहा कि कांफ्रेंस के बाद आगे की रणनीति तैयार होगी और कैसे बिल का विरोध करना है,इसके लिए पूरी कार्ययोजना तैयार की जाएगी. इस अवसर पर डॉ. नौशाद,मो.अरशद कासमी,डॉ.सबा अख्तर,सैयद साजिद हुसैन,डॉ.मो.शमीमूल हक,अशरफ अली अंसारी,ई.हामिद जफर,मौलाना एहसानुल्लाह,माैलाना बदीउज्जमा,,तारिक जफर,कासिम अंसारी,काजी अतहर जावेद,हीरा खान,रफी अहमद,इमाम कुरैशी,नुमान अहमद खान व मौलाना कलाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है