26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Motihari: सपनों को साकार करने का हर अंतिम प्रयास करें छात्राएं : प्राचार्य

डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में सत्र 2022-25 के छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सालों से बंद पड़ी इस प्रथा का पुनः कॉलेज के वर्तमान छात्राओं के द्वारा आरंम्भ किया गया.

Motihari: मोतिहारी. डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला कॉलेज में सत्र 2022-25 के छात्राओं के विदाई समारोह का आयोजन किया गया. सालों से बंद पड़ी इस प्रथा का पुनः कॉलेज के वर्तमान छात्राओं के द्वारा आरंम्भ किया गया.प्राचार्य प्रो. (डॉ) पंकज कुमार ने सत्र के अंतिम चरण में पहुंच चुकी सभी छात्राओं को बधाई दी . उन्होंने छात्राओं के लिए यह भी कहा कि आप सभी छात्राएं अपने-अपने सपनों को साकार करने का हर अंतिम प्रयास करें तथा जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें. महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य प्रो. डॉ. किरण कुमारी ने भी छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाई दी. मनोविज्ञान विभाग की विभागअध्यक्ष डॉ नीतू ने कहा की महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा पुनः विदाई समारोह जैसे कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रशंसनीय कार्य है. हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रौशनी विश्वकर्मा ने भी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की. राजनीति शास्त्र की विभाग के अध्यक्ष डॉ दीपमाला श्रीवास्तव ने भी छात्राओं को कॉलेज की जिंदगी से बाहर जाकर अपने असल जीवन में भी अच्छा प्रदर्शन करने की कामना की .छात्राओं द्वारा संगीत, नृत्य तथा नाटक का भी बेहतरीन प्रदर्शन किया गया. कार्यक्रम के दौरान जूनियर बैच की छात्राओं द्वारा अपने सीनियर बैच की छात्राओं में से मनोविज्ञान विभाग की कुमारी जूही को मिस फेयरवेल चुना. इस कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं में डॉ किरण कुमारी, डॉ नीतू, डॉ इरशाद आलम, डॉ रोशिनी विश्वकर्मा, डॉ दीपमाला श्रीवास्तव, डॉ ज्योति कुमारी, डॉ प्रीति कुमारी डॉ अंजलि कुमारी शिवांगी सिंह बिपिन दुबे , शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह, सोनी कुमारी,अमित, अमन,निहाल, भास्कर गुप्ता, अरविंद,प्रकाश कुमार, तथा ज्ञान प्रकाश उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel