26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

M otihari: अवैध रूप से भारत में रह रहा दक्षिण कोरिया का नागरिक गिरफ़्तार

विवार को एक दक्षिण कोरिया का नागरिक को रक्सौल पुलिस ने होटल धर्ममुक्ति से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है.

Motihari: रक्सौल .भारत-नेपाल सीमा से लगातार अवैध बीजा के विदेशी नागरिक पकड़े जा रहे हैं, हालांकि सबका मनसा और कारण अलग-अलग होता है, परन्तु सभी गैरकानूनी रूप से भारत से नेपाल अथवा नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करते समय पकड़े जा रहे हैं. इस कड़ी में मिली जानकारी के अनुसार रविवार को एक दक्षिण कोरिया का नागरिक को रक्सौल पुलिस ने होटल धर्ममुक्ति से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है, जो एम्प्लॉयमेंट बीजा पर भारत में आया था और वह के एंड के कॉन्टेक इंजीनियरिंग प्राईवेट लिमिटेड कांचीपुरम में बतौर प्रोजेक्ट मैनेजर कार्यरत था. उसकी पहचान दक्षिण कोरिया के किम यंग डे के रूप में हुई है. जांच के दौरान पता चला कि उसकी बीजा की वैधता 20 जनवरी 2017 से 19 जनवरी 2018 तक थी, परन्तु उसने बताया कि उसे दो बार विस्तारित किया गया है, जो कि वर्ष 2021 तक था, परन्तु इससे संबंधित कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया. वहीं जॉब के दौरान फेसबुक चैट के माध्यम से वह एक मणिपुरी लड़की के संपर्क में आया. जिसके बाद दोनों बिना शादी के लिए वर्ष 2019 से लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगे और 27 फरवरी 2023 को एक बेटी को बिना शादी के ही जन्म दिया. अब वह भारत छोड़कर जाना नहीं चाहता था, इसलिए बीजा अवधि बढ़ाने के लिए किसी दलाल से संपर्क किया तो उसके द्वारा एक बड़ी रकम की मांग की गई तो बात नहीं बनी. फिर उसके किसी कोरियन दोस्त ने बताया कि वह भारत से बॉर्डर के रास्ते नेपाल जा सकता है, इसी कड़ी में वह राजधानी एक्सप्रेस से लामडिंग जंक्शन से बरौनी आया और वहां से मिथिला से उसे रक्सौल आना था, परन्तु ट्रेन छूट गई तो टैक्सी से रक्सौल आया और उस होटल में ठहरा, जो कि किसी दलाल के माध्यम से रक्सौल से नेपाल जाने वाला था, तभी गुप्त सूचना के आधार पर वह पकड़ा गया. वह इतने दिनों तक अवैध रूप से भारत में रह रहा था और अब वह अपने देश जाना चाहता था, इसी कड़ी में पकड़ा गया. फिल्हाल पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel