Motihari: गोविंदगंज. पुलिस ने बुधवार की देर रात अलग अलग गांव में छापेमारी कर एससी एसटी एक्ट के फरार तीन आरोपी सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने रढीया गांव से रामायण तिवारी,लवकेश तिवारी व अमित कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों ने फरवरी वर्ष 2024 में गांव के ही दलित रासमुनी देवी व उसके परिजनों के साथ गाली गलौज व मारपीट किया था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहे थे. वही शराब के नशे में सड़क पर हंगामा मचा रहे पिपरा गांव का एकबाल राम, लालबाबू कुमार व मनकुश कुमार व उत्पाद अधिनियम के आरोपी सरेया गांव के मनोज पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष राजू कुमार मिश्र ने गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेजने की बात बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

