14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी के तीन विद्यालय अध्यापकों की सेवा समाप्त

बीपीएससी की ओर से अनुसंशित तीन विद्यालय अध्यापकों की डीइओ कार्यालय द्वारा सेवा समाप्त की जा चुकी है.

मोतिहारी. बीपीएससी की ओर से अनुसंशित तीन विद्यालय अध्यापकों की डीइओ कार्यालय द्वारा सेवा समाप्त की जा चुकी है.अर्हता पूर्ण नहीं करने की स्थिति इन शिक्षकों की सेवा समाप्त की गयी है. जिन विद्यालय अध्यापकों के विरुद्ध डीइओ कार्यालय के द्वारा कार्रवाई की गई है उनमें एनपीएस बाॅध टोला रामगढ़वा की आकांक्षा कुमारी,उमावि चैनपुर सुगौली की प्रीती गौतम व उमवि. लक्ष्मीपुर सुगौली की अजरा प्रवीण है. ये तीनों विद्यालय अध्यापिका उत्तरप्रदेश की निवासी है. इस संबंध में डीइओ संजीव कुमार ने कार्यालय आदेश जारी किया है.डीइओ ने कहा है कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा निर्देश के आलोक में यह कार्रवाई की गई है.विभागीय निर्देश के आलोक में बिहार राज्य के बाहर के बीपीएसएससी द्वारा अनुशंसित अभ्यर्थियों को शिक्षक पात्रता परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक प्राप्त होना अनिवार्य है. इससे कम अंक होने पर उन्हें सेवा मुक्त करने का आदेश निर्गत है. ऐसी स्थिति इन तीनों विद्यालय अध्यापिकाओं से जवाब -तलब किया गया .उन लोगों के द्वारा कार्यालय को साक्ष्य आधारित जवाब उपलब्ध नहीं कराये जाने की स्थिति में यह कार्रवाई की गई है. कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई की जद में 50 से अधिक विद्यालय अध्यापकों से कार्यालय के द्वारा जवाब -तलब किया गया है. इन विद्यालय अध्यापकों के विरुद्ध कार्रवाई तय है. जवाब आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें