मोतिहारी. डॉ श्रीकृष्ण सिन्हा महिला महाविद्यालय में आई क्यू ए सी एवं महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के तत्वाधान में महिला सशक्तिकरण संभावनाएं एवं चुनौतियां विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता आई .क्यू .ए .सी. समन्वय डॉ नीतू मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष ने किया. इस संगोष्ठी की समन्वयिका डॉ दीपमाला श्रीवास्तव (राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष )ने किया. विषय प्रवेश करते हुए कहा कि महिला समाज की महत्वपूर्ण इकाई होती है ,उसके लिए न्याय संगत सामाजिक ,आर्थिक ,राजनीतिक परिवेश का निर्माण करना आवश्यक है. डॉ अमित कुमार ने कहा कि वह समाज के प्रत्येक क्षेत्र में अपना बेहतर दे रही है ,जिसके लिए वह सराहनीय है. डॉ विपिन दुबे ने प्राचीन इतिहास का सहारा लेकर महिला सशक्तिकरण विषय पर अपना विद्वतापूर्ण व्याख्यान दिया. डॉ नीतू (मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष ) ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर विस्तार से बताया. इस कार्यक्रम में शिक्षकों और छात्राओं के बीच चर्चा भी की गयी, जिसमें मुस्कान कुमारी ने स्त्रियों की वर्तमान दशा पर विचार रखें ,तो वही कुमारी जूही ने शास्त्र और शस्त्र तक सीमित न होकर बल्कि महिलाओं की सशक्तिकरण के वर्तमान समय में हर क्षेत्र में है. अंजली कुमारी ने बताया कि स्त्रियों की भूमिका जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में है. वह परिवार का मेरुदंड होती है ,इसलिए वह हमेशा से ही परिवार तथा समाज के लिए महत्वपूर्ण रही है. हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ कुमारी रोशनी विश्वकर्मा ने कहा कि स्त्रियों की सशक्ति तब हो सकती है , मंच संचालन राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ दीप माला श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में अन्य शिक्षिकाओं में डॉ मनोरमा राय ,डॉअल्फिया नूरी ,डॉ किरण कुमारी , डॉ प्रीति कुमारी , डॉ सोनी , डॉ सोनी कुमारी , डॉ नीतू कुमारी , डॉ प्रीति राज इत्यादि तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह , भास्कर गुप्ता ,अमन , विकास , प्रकाश कुमार , निहाल ,अमित ,अभय तथा ,छात्राओं में कीर्ति , अंजली , सुरभि , जूही ,मुस्कान ,आराध्या , निप्पू ,कंचन , नीतू ,चांदनी , पूजा , रोशनी इत्यादि उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है